scriptआपकी बात…शहरीकरण समस्या लगातार बढ़ रही है इसके क्या समाधान हो सकते हैं? | Patrika News
ओपिनियन

आपकी बात…शहरीकरण समस्या लगातार बढ़ रही है इसके क्या समाधान हो सकते हैं?

पाठकों ने इस सवाल पर विभिन्न जवाब दिए हैं। प्रस्तुत हैं पाठकों के कुछ विचार

जयपुरMar 06, 2025 / 05:47 pm

Neeru Yadav

Another overbridge of the city fell prey to the negligence of six officials
रोजगार-शिक्षा गांव में ही मिले
गांवों में ही शहर जैसा वातावरण बनाएं। लोग शहरों में आजीविका और बच्चों की पढ़ाई के लिए जाते हैं। वहां के वातावरण में समायोजित हो जाते हैं पुनः गांवों में कम आते हैं अगर सरकार गांवों में ही लोगों को रोजगार दे विद्यालयों में अच्छी शिक्षा दे, ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में अच्छी चिकित्सा व्यवस्था दे, समरसता का वातावरण दे, खाप पंचायतों पर लगाम लगे तो लोग गांवों से पलायन नहीं करेंगे। – दिनेश मेघवाल
सुनियोजित हो विकास
आज बढ़ते औद्योगीकरण और कारोबारी विकास के कारण भी देश में शहरीकरण की रफ़्तार बढ़ रही है पर हमे यह देखना होगा कि हमारे शहर‌ सुनियोजित ढंग से विकसित हो। हमारे बड़े शहरों की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। हमें नई जरूरतों के मुताबिक शहरों के विकास का रोडमैप बनाना होगा। शहरों को बेहतर रहन- सहन के लायक बनाने के लिए शासन-प्रशासन के साथ-साथ सभी लोगों को एकजुट प्रयास करने होंगे। – साजिद अली, इंदौर
बेरोजगारी दूर करें
शहरीकरण की समस्या बढ़ने का प्रमुख कारण है बेरोजगारी। इसके लिए गांव के अंदर उनके पारिवारिक उद्योग को बढ़ावा देना होगा। बेरोजगार युवकों को कौशल प्रशिक्षण देना होगा। गांव में शिक्षा स्वास्थ्य की व्यवस्था करनी होगी इन सब के अभाव में लोग ग्रामीण परिवेश को छोड़कर शहर की ओर बढ़ रहे हैं। यदि यह व्यवस्था गांव में सुलभ हो जाए तो ग्रामीण शहरों में आने के बजाय अपने गांव में रहना ही अधिक पसंद करेंगे। – सुरेश सोगानी, सवाईमाधोपुर
पलायन बड़ा कारण
शहरीकरण की समस्या का मूल कारण ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र की तरफ पलायन है। वैसे तो ग्रामीण पलायन के पीछे व्यक्तिगत, आर्थिक, सामाजिक आदि अनेक कारण होते है लेकिन मोटे तौर पर शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के अभाव में ग्रामीण पलायन होता है। अतः ग्रामीण क्षेत्र में शहरी क्षेत्र की आधारभूत सुविधाओं का विस्तार करके ग्रामीण पलायन को रोका जा सकता है और शहरीकरण की समस्या से कुछ हद तक निजात पाया जा सकता है। -चूना राम बेनीवाल, बायतु, बालोतरा

Hindi News / Prime / Opinion / आपकी बात…शहरीकरण समस्या लगातार बढ़ रही है इसके क्या समाधान हो सकते हैं?

ट्रेंडिंग वीडियो