scriptWeather Update : आज राजस्थान में कई जगह छाया कोहरा, बारिश के आसार, कल से जानें कैसा रहेगा मौसम | Chances of rain in Rajasthan today, fog in many places, know how the weather will be from tomorrow | Patrika News
जयपुर

Weather Update : आज राजस्थान में कई जगह छाया कोहरा, बारिश के आसार, कल से जानें कैसा रहेगा मौसम

Weather Prediction : कुछ स्थानों पर ओले तक गिरे हैं। आसमान में बादल छाए हैं। हनुमानगढ़, गंगानगर व दौसा सहित कई जगह सुबह कोहरा तक छाया रहा है।

जयपुरMar 01, 2025 / 10:27 am

rajesh dixit

Weather Update
जयपुर। राजस्थान में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम ने करवट ली है। राज्य के कई हिस्सों में बारिश, बूंदाबंादी हुई है। साथ ही कुछ स्थानों पर ओले तक गिरे हैं। आसमान में बादल छाए हैं। हनुमानगढ़, गंगानगर व दौसा सहित कई जगह सुबह कोहरा तक छाया रहा है। एक मार्च को भी राजस्थान में कई जगह बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं आगामी चार-पांच दिन मौसम शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें

बड़ी सौगात, रिंग रोड और स्टेडियम की घोषणा से बदलेगा शहर का नक्शा


मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर में भविष्यवाणी जारी करते हुए बताया कि 1 मार्च को भी जयपुर, भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। वहीं 2 मार्च से आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : आज राजस्थान में कई जगह छाया कोहरा, बारिश के आसार, कल से जानें कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो