सीएम कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देकर उनके सपनों को साकार कर रही है। साथ ही, युवाओं में कौशल और उद्यमिता का विकास कर उन्हें आत्मनिर्भर भी बना रही है, जिससे वे विकसित राजस्थान के लक्ष्य में अपना सक्रिय योगदान दे सके।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय में पेपरलीक की घटनाओं और समय पर परीक्षाओं का आयोजन नहीं होने से युवाओं के साथ अन्याय हुआ। लेकिन हमारी सरकार ने एसआईटी का गठन कर पेपरलीक माफिया पर सख्त कार्रवाई की। यह लड़ाई सिर्फ एक सुधार की नहीं, बल्कि हमारे युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की है। हम युवाओं को रोजगार देकर उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम में 13 हजार 500 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले। इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक 47 हजार सरकारी नियुक्तियां दी हैं। 15 हजार नियुक्तियां भी प्रक्रियाधीन हैं। इसके अतिरिक्त सीएम ने लगभग 31 हजार करोड़ रुपए की लागत के 76 हजार से अधिक विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।