scriptकुर्सी पर बैठे-बैठे बोलने लगा हनुमानगढ़ SP तो जज को आया गुस्सा, फिर लगाई ऐसी क्लास | court kept Hanumangarh SP Arshad Ali in custody for two hours | Patrika News
जयपुर

कुर्सी पर बैठे-बैठे बोलने लगा हनुमानगढ़ SP तो जज को आया गुस्सा, फिर लगाई ऐसी क्लास

Hanumangarh SP Arshad Ali: कोर्ट ने कुर्सी पर बैठे-बैठे बोलने के कारण हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक अरशद अली को दो घंटे अभिरक्षा में रखा। जानें फिर आगे क्या हुआ?

जयपुरMar 28, 2025 / 08:54 am

Anil Prajapat

Hanumangarh SP Arshad Ali
जयपुर। महानगर-1 क्षेत्र के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय ने गुरुवार को कुर्सी पर बैठे-बैठे बोलने के कारण हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक अरशद अली को दो घंटे अभिरक्षा में रखा। बाद में स्वास्थ्य खराब होने पर कोर्ट ने उन्हें बैठने के लिए कुर्सी उपलब्ध कराई।

संबंधित खबरें

जयपुर महानगर प्रथम क्षेत्र के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम-6 की पीठासीन अधिकारी कल्पना पारीक ने अदालती निर्देशों की अवहेलना के मामले में यह कार्रवाई की। कोर्ट की ओर से हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली को एक मामले में एक साल से साक्ष्य के लिए तलब किया जा रहा था।

इसलिए 2 घंटे अभिरक्षा में भेजा

गुरुवार को वे कोर्ट में कुर्सी पर बैठ गए और बैठे-बैठे ही गिरफ्तारी वारंट पर आपत्ति करने लगे। पीठासीन अधिकारी के टोकने पर अभद्रता से बात की, इस पर एसपी को दो घंटे के लिए अभिरक्षा में भेज दिया।
यह भी पढ़ें

पेपरलीक गैंग से ऐसे जुड़ा था निलंबित शिक्षक, फिर बेटे को बनाया SI व JEN; बहू को भी पढ़ाया पेपर

तबीयत बिगड़ी तो कुर्सी पर बिठाया

भोजनावकाश के बाद जब अरशद अली को अभियोजन के साक्ष्य के लिए तलब किया, उस समय उन्होंने अपने बर्ताव पर खेद प्रकट किया। उनके घबराए हुए होने व स्वास्थ्य सही नहीं होने के कारण न्यायालय ने उन्हें कुर्सी पर बैठने को कहा। अली ने स्वास्थ्य के आधार पर साक्ष्य के लिए समय मांगा, लेकिन कोर्ट ने समय देने से इंकार कर दिया।

Hindi News / Jaipur / कुर्सी पर बैठे-बैठे बोलने लगा हनुमानगढ़ SP तो जज को आया गुस्सा, फिर लगाई ऐसी क्लास

ट्रेंडिंग वीडियो