scriptDry Day: राजस्थान के इन इलाकों में 6,7 व 8 जून को नहीं बिकेगी शराब, जानें कारण | Drought day declared, liquor will not be sold in these areas of Rajasthan on 6,7 and 8 June, know the reason | Patrika News
जयपुर

Dry Day: राजस्थान के इन इलाकों में 6,7 व 8 जून को नहीं बिकेगी शराब, जानें कारण

Rajasthan local body elections: 8 जून को होंगे उपचुनाव, सरकार ने किया बड़ा ऐलान – दो दिन की पूरी पाबंदी, 48 घंटे पहले से लागू होगी शराब पर रोक, इन पंचायतों और निकायों में अलर्ट।

जयपुरMay 27, 2025 / 10:24 pm

rajesh dixit

Liquor Sale Ban: जयपुर। राज्य सरकार ने आगामी 8 जून, 2025 को होने वाले नगरीय निकायों एवं पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव के मद्देनज़र संबंधित क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया है। यह निर्णय शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

संबंधित खबरें

आधिकारिक आदेश के अनुसार, जिन नगरीय निकायों में विभिन्न कारणों से पद रिक्त हुए हैं, वहां 8 जून को उपचुनाव आयोजित किया जाएगा। इसके चलते संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों और उनसे लगे 5 किलोमीटर के परिधीय क्षेत्रों में 6 जून को शाम 5 बजे से 8 जून की शाम 5 बजे तक 48 घंटे का सूखा दिवस रहेगा। इस अवधि में शराब की बिक्री, वितरण एवं सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

यह भी पढ़ें

PKC Link Project: 9400 करोड़ की जल परियोजना को मिली रफ्तार, चम्बल पर बनेगा ऐतिहासिक एक्वाडक्ट, मिली अंतिम स्वीकृति

इसी प्रकार, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायतीराज संस्थाओं के पंच एवं सरपंच पदों के लिए भी उपचुनाव 8 जून को ही होंगे। इन क्षेत्रों में मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व से लेकर मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस प्रभावी रहेगा।
यह प्रतिबंध निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लागू किया गया है। प्रशासन द्वारा संबंधित जिलों को सख्ती से निर्देश दिए गए हैं कि सूखा दिवस के दौरान सभी शराब की दुकानें बंद रहें और उल्लंघन की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाए।

Hindi News / Jaipur / Dry Day: राजस्थान के इन इलाकों में 6,7 व 8 जून को नहीं बिकेगी शराब, जानें कारण

ट्रेंडिंग वीडियो