scriptWeather Warning: राजस्थान के 22 जिलों पर भारी पड़ेगा कल का दिन, तूफानी हवा का अलर्ट, IMD की चेतावनी जारी | Due to the effect of western disturbance in Rajasthan, there will be rain in 22 districts on 12th April | Patrika News
जयपुर

Weather Warning: राजस्थान के 22 जिलों पर भारी पड़ेगा कल का दिन, तूफानी हवा का अलर्ट, IMD की चेतावनी जारी

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज कई जिलों में बारिश हुई। वहीं 12 अप्रेल को भी विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

जयपुरApr 11, 2025 / 08:50 pm

Rakesh Mishra

Rain and hail fell in many districts of MP

Rain and hail fell in many districts of MP

राजस्थान के अधिकतर जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को दिनभर तेज हवा के झाेंके चलने की वजह तापमान लुढ़ककर नीचे आ गया। वहीं कई जगह रुक-रुककर, वहीं कई जगह तेज बारिश हुई। इसके साथ ही नागौर सहित कुछ भागों में चने के आकार के ओले भी गिरे। मौसम में आए इस बदलाव से तेज गर्मी से राहत मिल गई है। अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर 12 अप्रेल को भी देखने को मिलेगा। विभाग ने अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में मेघगर्जन, वज्रपात, झोंकेदार हवा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार की हवा चल सकती है। हालांकि पाली, गंगानगर, जोधपुर, जालोर, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, उदयपुर, सिरोही, डुंगरपुर और अजमेर से लिए विभाग ने कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया है।
यह वीडियो भी देखें

वहीं दूसरी तरफ जोधपुर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण धूप का तीखापन भी कम हो गया। जोधपुर में पारा 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इससे भीषण गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक दो दिन मौसम सामान्य रहेगा। सोमवार से गर्मी तेज होगी। मंगलवार से फिर से हीटवेव चलने का पूर्वानुमान है।
इस दौरान अगले सप्ताहांत में पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। सूर्यनगरी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा जो सामान्य से 4.1 डिग्री अधिक था। बादलों की हल्की आवाजाही की वजह से रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। भोर के साथ ही तेज हवा शुरू हो गई। हवा में 50 प्रतिशत नमी के कारण हल्की शीतलता था, जिसके कारण सुबह मौसम सुहाना रहा।

Hindi News / Jaipur / Weather Warning: राजस्थान के 22 जिलों पर भारी पड़ेगा कल का दिन, तूफानी हवा का अलर्ट, IMD की चेतावनी जारी

ट्रेंडिंग वीडियो