भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान के कई जिलों में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ जैसे जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जहां तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच चुका है। बाड़मेर सोमवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.8 डिग्री अधिक है।
राजस्थान में गर्मी का कहर
मंगलवार को मौसम विभाग ने बाड़मेर जिले में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया। 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में येलो अलर्ट लागू किया गया है। वहीं,जैसलमेर-बाड़मेर में लगातार दूसरे दिन तापमान 45 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ है। फलोदी में रात का न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री रहा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दिन के साथ अब रातें भी गर्म होने लगी हैं, जिससे लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। कई जगहों पर न्यूनतम तापमान भी 26-28 डिग्री के आसपास बना हुआ है।
कब मिलेगी राहत?
मौसम विभाग के अनुसार, 10-11 अप्रैल से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के जिलों में बादल छाने, आंधी चलने और हल्की बारिश की संभावना है।
इसके चलते अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री तक गिरावट हो सकती है। वहीं, 11 अप्रैल को श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, अलवर और भरतपुर समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी संभव है। विशेषज्ञों के अनुसार मौसम में यह बदलाव लोगों को लू से थोड़ी राहत दे सकता है। हालांकि लू का असर पूरी तरह खत्म नहीं होगा, लेकिन गर्मी में कुछ राहत जरूर देखने को मिलेगी।