scriptIPL 2025 : जयपुर में आज भिड़ेंगी राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, होगी चौकों-छक्कों की बरसात | IPL 2025 Rajasthan and Bangalore will clash in Jaipur today, there will be a rain of fours and sixes | Patrika News
जयपुर

IPL 2025 : जयपुर में आज भिड़ेंगी राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, होगी चौकों-छक्कों की बरसात

क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। एसएमएस स्टेडियम में आज आईपीएल 2025 का 28 वां मुकाबला होगा।

जयपुरApr 13, 2025 / 09:55 am

Manish Chaturvedi

RR vs RCB : क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। एसएमएस स्टेडियम में आज आईपीएल 2025 का 28 वां मुकाबला होगा। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच यह मुकाबला होगा। क्रिकेट मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। आज स्टेडियम पर चौके-छक्कों की बारिश होगी।
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स जहां टूर्नामेंट की तीसरी जीत दर्ज करने उतरेगी तो वहीं आरसीबी भी अपनी चौथी जीत की तलाश में होगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्‍मीद है।

राजस्थान रॉयल्स टीम स्‍क्‍वॉड…

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, आकाश मधवाल, वानिंदु हसरंगा, अशोक शर्मा, केवेना मफाका, वैभव सूर्यवंशी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम स्‍क्‍वॉड…

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।

यह है एसएमएस की पिच की स्थिति…

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां काफी संतुलित सतह रही है। परिस्थितियों के आधार पर इस पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती रही है। इस विकेट पर बाद में बल्‍लेबाजी करने वाली टीम का दबदबा रहा है। यहां अब तक खेले गए 57 आईपीएल मैचों में से 37 में जीत दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी करने वाली टीम ने हासिल की है, जो करीब 65 प्रतिशत है। इससे साफ होता है कि पिच अक्सर रोशनी में बल्लेबाजी के लिए अधिक अनुकूल हो जाती है। इसके साथ ओस भी एक बड़ा कारक रहती है।

Hindi News / Jaipur / IPL 2025 : जयपुर में आज भिड़ेंगी राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, होगी चौकों-छक्कों की बरसात

ट्रेंडिंग वीडियो