script10th Pass Jobs: आज लगेगा रोजगार मेला, 10वीं से ग्रेजुएट तक नौकरी का मौका, 30 कंपनियां करेंगी भर्ती | Employment fair will be held in Jaipur today: Golden opportunity for youth from 10th to graduate level to get a job, 30 companies will recruit | Patrika News
जयपुर

10th Pass Jobs: आज लगेगा रोजगार मेला, 10वीं से ग्रेजुएट तक नौकरी का मौका, 30 कंपनियां करेंगी भर्ती

Job Mela: न नौकरी की चिंता, न परीक्षा का डर: जयपुर में आज लग रहा रोजगार मेला, 10वीं, 12वीं, ITI, डिप्लोमा होल्डर्स के लिए जयपुर में आज मौका ही मौका।

जयपुरMay 22, 2025 / 10:20 am

rajesh dixit

Job Fair: रोजगार का सुनहरा अवसर, 11 अप्रैल को इन पदों पर होगी भर्ती
Employment Opportunity: जयपुर। अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आज का दिन आपके करियर को नई दिशा देने वाला हो सकता है। 22 मई को जयपुर के बनीपार्क स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर में एक विशाल रोजगार सहायता एवं करियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन हो रहा है, जिसमें करीब 30 नामी-गिरामी निजी कंपनियां युवाओं को मौके पर ही इंटरव्यू लेकर प्राथमिक चयन करेंगी। वो भी बिना किसी लिखित परीक्षा या लंबी प्रक्रिया के।
इस शिविर का आयोजन उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय, जयपुर की ओर से किया जा रहा है, जो प्रातः 10 बजे से शुरू होगा और पूरे दिन चलेगा।

हर शैक्षणिक स्तर के लिए है नौकरी का अवसर

इस रोजगार शिविर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कक्षा 10वीं पास से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारकों तक के लिए सीधी नौकरी के अवसर उपलब्ध हैं। जो युवा पढ़ाई छोड़ चुके हैं या किसी कारणवश पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए, उनके लिए भी यहां सुनहरे मौके हैं।

यह भी पढ़ें

RPSC: आयोग की भर्ती प्रक्रिया में तेजी, नई नियुक्तियां, संशोधन का अवसर और पदों में बढ़ोतरी

इन क्षेत्रों में मिलेगी नौकरी

उपनिदेशक नवरेखा ने बताया कि इस शिविर में निर्माण, लॉजिस्टिक्स, बैंकिंग, आईटी, फार्मा, सिक्योरिटी, बीमा, कॉल सेंटर जैसे प्रमुख क्षेत्रों की कंपनियां भाग ले रही हैं और सीधे इंटरव्यू लेकर चयन करेंगी।

सरकारी योजनाओं की भी मिलेगी जानकारी

सिर्फ नौकरी ही नहीं, बल्कि इस शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है, जहां सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा।

ऑनलाइन पंजीकरण के लिए क्यू कोड उपलब्ध

रोजगार कार्यालय ने इच्छुक युवाओं के लिए एक क्यू कोड भी जारी किया है, जिससे वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि स्थान पर भी रजिस्ट्रेशन संभव है।

क्या साथ लाएं उम्मीदवार?

रोजगार की तलाश में आने वाले युवाओं को सलाह दी गई है कि वे अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की मूल एवं छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान पत्र साथ लाएं। समय पर पहुंचने से मौके का पूरा लाभ उठाया जा सकता है।

Hindi News / Jaipur / 10th Pass Jobs: आज लगेगा रोजगार मेला, 10वीं से ग्रेजुएट तक नौकरी का मौका, 30 कंपनियां करेंगी भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो