Jaipur News: अब जाम से मिलेगी मुक्ति, आज से जयपुर के राजापार्क की बदल जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानिए कैसे
Traffic in Rajapark: एसी मार्केट, परनामी चौराहा व पेट्रोल पंप लिंक रोड से करेंगे प्रवेश, गुरुद्वारा के पास और पंचवटी सर्कल से निकलेंगे बाहर, ट्रायल रोजाना शाम 4 से रात 10 बजे तक, सफल रहा तो होगा स्थायी
राजस्थान के जयपुर के राजापार्क में लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलने वाली है। बाजार में रविवार से वन-वे शुरू होगा। वाहन चालक बाजार में तीन ओर से प्रवेश करेंगेे और दो तरफ से बाहर निकलेंगे। वन-वे में यातायात एक ओर ही चलेगा।
अभी प्रायोगिक तौर पर शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक वन-वे किया जा रहा है। अगर यह प्रयोग सफल रहा तो वन-वे व्यवस्था स्थायी की जाएगी। जयपुर के राजापार्क बाजार में मुख्य मार्गों पर बाई तरफ चौपहिया वाहन एवं दाहिनी तरफ दुपहिया वाहनों के लिए प्रायोगिक पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। जबकि आपातकालीन वाहनों का आवागमन निर्बाध रहेगा।
अभी बाजार में लगता जाम
राजापार्क बाजार में अभी दिनभर जाम लगा रहता है। मुख्य चौराहे के आसपास स्थिति अधिक खराब होती है। बाजार में करीब 80 फीट चौड़ी रोड फुटपाथ व अतिक्रमण के चलते 50 फीट चौड़ी भी नहीं रहती है। व्यापारियों की मानें तो जाम की समस्या दिनो-दिन बढ़ती जा रही है। इससे ग्राहक भी आने कम हो गए हैं।
अभी गोविंद मार्ग का ट्रैफिक भी राजापार्क मुख्य बाजार से होकर निकल रहा है। सुबह-शाम पीक आवर्स में गोविंद मार्ग पर लगने वाले जाम से बचने के लिए वाहनचालक राजापार्क बाजार से निकल जाते हैं।
यों रहेगी यातायात व्यवस्था
* गोविंद मार्ग से परनामी मंदिर चौराहा से वाहन चालक प्रवेश कर सकेंगे, जो राजापार्क मुख्य बाजार होते हुए पंचवटी सर्कल की तरफ से बाहर निकल सकेंगे। जबकि पंचवटी सर्कल की तरफ से यातायात इस मार्ग से नहीं आ सकेगा।
* शिवानंद मार्ग व गुरुनानकपुरा रोड से यातायात परनामी मंदिर चौराहा, गोविंद मार्ग की तरफ नहीं जा सकेगा।
* व्यास मार्ग से आगे एसी मार्केट, एलबीएस मार्ग होकर गोविंद मार्ग की तरफ यातायात आ सकेगा। जबकि गोविंद मार्ग से एलबीएस मार्ग पर यातायात नहीं जा सकेगा।
* गोविंद मार्ग से पेट्रोल पंप के पास वाली गली से पंचवटी सर्कल की तरफ यातायात जा सकेगा। जबकि पंचवटी सर्कल से इस गली से होकर यातायात गोविंद मार्ग की तरफ यातायात नहीं आ सकेगा।
वन-वे होने से बाजार में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। एक ओर से वाहनों का प्रवेश होगा और दूसरी ओर से बाहर निकल जाएंगे। जाम नहीं लगेगा तो ग्राहकी भी बढ़ेगी।
रवि नैय्यर, अध्यक्ष, राजापार्क व्यापार मंडलयह वीडियो भी देखें
Hindi News / Jaipur / Jaipur News: अब जाम से मिलेगी मुक्ति, आज से जयपुर के राजापार्क की बदल जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानिए कैसे