राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने शुक्रवार को अधिकारियों व कर्मचारियों से वर्चुअल संवाद करते हुए कहा कि मॉक ड्रिल, ब्लैकआउट की स्थिति, और अन्य आपातकालीन उपायों को पूरी गंभीरता से अपनाया जाए। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की अनावश्यक या भड़काऊ प्रतिक्रिया से दूर रहने की सख्त हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि सीएनजी स्टेशन पर आने वाले उपभोक्ताओं को भी सुरक्षा मानकों के बारे में जागरूक किया जाए। इसके साथ ही कंप्रेसर जैसी संवेदनशील जगहों पर अनाधिकृत प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए।
डीजीएम सीएनपी विवेक श्रीवास्तव और डीजीएम मार्केटिंग विवेक रंजन ने डीपीएनजी और सीएनजी क्षेत्रों में
लीक डिटेक्शन टेस्ट की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना को न्यूनतम किया जा सके।
मुख्य बातें
- • कोटा, नीमराणा व कूकस के स्टेशनों पर सुरक्षा की कड़ी निगरानी
- • कर्मचारियों को सोशल मीडिया पर संयम बरतने के निर्देश
- • उपभोक्ताओं को भी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा
- • लीक डिटेक्शन टेस्ट करवाने पर विशेष बल