scriptRajasthan : चार जनों की हो गई दर्दनाक मौत और पांच जने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, ये है पूरा मामला… | Four people died tragically in Rajasthan and five people are admitted in hospital in critical condition | Patrika News
जयपुर

Rajasthan : चार जनों की हो गई दर्दनाक मौत और पांच जने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, ये है पूरा मामला…

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिससे आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी।

जयपुरFeb 01, 2025 / 12:57 pm

Manish Chaturvedi

Jabalpur Road Accident
जयपुर। राजस्थान में दो दर्दनाक सड़क हादसों में चार जनों की मौत हुई है। अन्य पांच जने घायल हुए है। ये हादसे जयपुर और झालावाड़ जिले में हुए है। दोनों हादसों का कारण तेज रफ्तार में वाहनों का बिगड़ा बैलेंस बताया जा रहा है। पहले मामले के अनुसार झालावाड़ जिले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ने से दो युवकों की मौत हो गई। यह दुर्घटना बर्डगुवालिया गांव के समीप हुई। जहां बाइक सवार सड़क किनारे एक गड्ढे में गिर गए और पत्थरों से टकरा गए।
मृतकों की पहचान बन्या निवासी चौथमल बैरवा और रामलाल बैरवा के रूप में हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पनवाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को खानपुर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। आज मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिसके बाद पुलिस शवों को परिजनों को सौंप देगी। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि दुर्घटना तेज रफ्तार के कारण हुई या अन्य कोई कारण है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूसरा हादसा सांभर इलाके में हुआ है। हादसे के बाद अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत में उन्हें जयपुर रैफर किया गया है। पुलिस के अनुसार हादसा शाकंभरी माता रोड पर कोच्या की ढाणी के पास हुआ। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खेत की बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान जयपुर निवासी हिमांशु और जम्मू-कश्मीर निवासी ईशान के रूप में हुई है। कार में कुल सात युवक सवार थे, जो एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। रास्ते में तेज गति के कारण उनकी कार संतुलन खो बैठी और बाउंड्री वॉल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिससे आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत फुलेरा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो जनों को मृत घोषित कर दिया। अन्य को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। शवों का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा। इसके बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कार तेज रफ्तार में थी। जिसके कारण चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया। साथ ही हादसे से जुड़े अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan : चार जनों की हो गई दर्दनाक मौत और पांच जने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, ये है पूरा मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो