scriptJob : हजारों युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 30 कंपनियां देंगी नौकरी का तोहफा, मौके पर ही चयन | Golden opportunity for thousands of youth, 30 companies will give the gift of job | Patrika News
जयपुर

Job : हजारों युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 30 कंपनियां देंगी नौकरी का तोहफा, मौके पर ही चयन

Career Guidance : युवाओं के लिए खुशखबरी! बैंकिंग, आईटी, बीमा सहित कई क्षेत्रों में नौकरियां उपलब्ध। क्या आप बेरोजगार हैं? इस मेले में मिल सकता है करियर बनाने का मौका।

जयपुरMar 27, 2025 / 08:57 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय जयपुर द्वारा करियर मार्गदर्शन एवं रोजगार मेले का आयोजन आगामी 29 मार्च को प्रात: 8 बजे से 12 बजे तक जनपथ स्थित यूथ हॉस्टल जयपुर में किया जाएगा।
उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय की उपनिदेशक नवरेखा, जिला प्रशासन जयपुर एवं युवा मामले एवं खेल विभाग तथा कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में यह आयोजन किया जाएगा। जिसमें निर्माण, लॉजिस्टिक, बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, सिक्योरिटी, कॉल सेन्टर, बीमा आदि क्षेत्रों से संबंधित लगभग 30 निजी नियोजक अपनी 2000 रिक्तियों के साथ मौके पर ही युवा आशार्थियों का साक्षात्कार के पश्चात् प्राथमिक चयन कर लाभान्वित करेंगें।
उन्होंने बताया कि विभिन्न सरकारी विभाग यथा-आईटीआई, आरएसएलडीसी एवं एनसीएस फोर एसटी/ एससीए आदि मेले में भाग ले कर अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर आशार्थियों को लाभांवित करेगें। सेना भर्ती कार्यालय भी मौके पर उपस्थित युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती की प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि करियर मार्गदर्शन एवं रोजगार मेले में युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर दिए जाएंगे। युवाओं को करियर काउंसलर द्वारा उनकी योग्यता एवं रूचि के अनुसार उपयुक्त रोजगार संबंधी कैरियर मार्गदर्शन भी मौके पर ही प्रदान किया जाएगा। माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्नातक , स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, आईटीआई पॉलिटेक्निक आदि सभी योग्यताधारी रोजगार के इच्छुक बेरोजगार युवाओं के लिए इस रोजगार मेले में रिक्तियां हैं, अत: सभी योग्यताधारी आशार्थी अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल व छाया प्रति एवं 02 पासपोर्ट फोटो के साथ उक्त रोजगार मेले का लाभ उठायें।

Hindi News / Jaipur / Job : हजारों युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 30 कंपनियां देंगी नौकरी का तोहफा, मौके पर ही चयन

ट्रेंडिंग वीडियो