scriptGovernment Jobs: दसवीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, कंडक्टर भर्ती में करें आवेदन, बस कुछ ही दिन शेष ! | government jobs Golden opportunity for 10th pass youth: Apply for conductor recruitment, only a few days left! | Patrika News
जयपुर

Government Jobs: दसवीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, कंडक्टर भर्ती में करें आवेदन, बस कुछ ही दिन शेष !

Conductor Exam 2025 : अब दसवीं पास भी बन सकते हैं सरकारी कंडक्टर – जानिए पूरी प्रक्रिया, सिर्फ कुछ दिन बाकी, सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर ना चूकें।

जयपुरApr 11, 2025 / 11:28 am

rajesh dixit

rsrtc

rsrtc

जयपुर। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) में परिचालक (कंडक्टर) के 500 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन 27 मार्च 2025 से शुरू हो चुके हैं और अब तक कुल 42,554 उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं।

संबंधित खबरें

अब अंतिम तिथि बहुत करीब आ चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह उन उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका है जो केवल 10वीं पास हैं और सरकारी सेवा में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।
इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही परिचालक का वैध लाइसेंस और बैज होना भी जरूरी है। उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए (1 जनवरी 2026 को)। आरक्षित श्रेणी को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

Jail Prahari : कल होगी सरकारी नौकरी की बड़ी जंग, 8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी मैदान में, जींस पहनकर आए तो एग्जाम सेंटर से बाहर

लिखित परीक्षा 22 नवम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी और पाठ्यक्रम बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

राजस्थान सरकार की यह भर्ती उन हजारों युवाओं के लिए एक नई आशा की किरण बनकर आई है जो लंबे समय से नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे थे।
तो देर किस बात की? अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें और अपने सपनों को दें उड़ान!


यह भी पढ़ें

10th Pass Govt Job : काउंट डाउन शुरू, अब बस नौ दिन शेष, चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में 12 लाख का आंकड़ा पार

Hindi News / Jaipur / Government Jobs: दसवीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, कंडक्टर भर्ती में करें आवेदन, बस कुछ ही दिन शेष !

ट्रेंडिंग वीडियो