scriptRajasthan Politics: माफिया ‘पुष्पा’ बनकर दे रहे चुनौती, डोटासरा ने सरकार पर साधा निशाना; जूली बोले- ‘गृहमंत्री मौन हो गए’ | gravel Mafia is giving challenge to govt Dotasara and jully targeted bhajanlal government | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics: माफिया ‘पुष्पा’ बनकर दे रहे चुनौती, डोटासरा ने सरकार पर साधा निशाना; जूली बोले- ‘गृहमंत्री मौन हो गए’

राजस्थान में बजरी खनन को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

जयपुरMar 04, 2025 / 06:31 pm

Lokendra Sainger

dotasara and jully

गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली

राजस्थान में बजरी खनन को लेकर सोमवार को सीबीआई की जांच में प्रगति नहीं दिखने पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की थी। सीबीआई की ओर कहा गया कि स्थानीय पुलिस से सहयोग नहीं मिला। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंगलवार को भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा है। डोटासरा ने ‘पहरेदार ही हिस्सेदार’ का आरोप लगाया तो जूली ने बजरी माफियाओं की खुली लूट पर सरकार की चुप्पी का आरोप मढ़ा।
गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा कि ‘राजस्थान में अवैध खनन और बजरी की लूट के लिए कोर्ट, कानून और नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रदेश के “पहरेदार ही हिस्सेदार” बनकर माफियाओं से राज्य को छलनी करा रहे हैं और राजस्थान की संपदा ‘लूट’ रहे हैं। हाईकोर्ट कहता है कि पुलिस और खान विभाग की शह पर अवैध खनन हो रहा है। माननीय कोर्ट ने जांच CBI को सौंपी तो अब CBI कहती है कि राजस्थान पुलिस सहयोग नहीं कर रही है।’
डोटासरा का बयान

कर्मचारियों को निशाना बना रहे माफिया- डोटासरा

डोटासरा ने आगे लिखा कि ‘सरकार के कैबिनेट मंत्री कहते हैं कि राज्य में हर दिन 7 करोड़ की बजरी चोरी हो रही है। माफिया ‘पुष्पा’ बनकर अवैध खनन की रीलें अपलोड करके कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। वन विभाग के कर्मचारी और ईमानदार पुलिसकर्मी माफियाओं का निशाना बन रहे हैं और ये सब इसलिए हो रहा है। क्योंकि माफियाओं को भाजपा सरकार से संरक्षण प्राप्त है, जो अब पूरी तरह उजागर हो चुका है।

माफियाओं के आगे नतमस्तक सरकार- जूली

उधर, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा कि ‘भाजपा का राज मतलब ‘माफियाओ का राज’। बूंदी में अवैध खनन रोकने गए वन कर्मियों पर कुल्हाड़ी व रॉड से हमला किया गया। राजस्थान में अवैध खनन की लूट के लिए कोर्ट, कानून और नियमों की धज्जियां उड़ रही है। हाईकोर्ट कह रहा है कि पुलिस और खान विभाग की शह पर अवैध खनन हो रहा है। कोर्ट ने जांच CBI को सौंपी तो अब CBI कह रही है, राजस्थान पुलिस सहयोग नहीं कर रही, गृहमंत्री मौन हो गए है।’
जूली का बयान
उन्होंने आगे लिखा कि ‘भाजपा राज में अवैध खनन और बजरी माफियाओ की खुली लूट पर सरकार चुप है! माफियाओं को इस लूट-खसोट में सरकार का पूरा संरक्षण मिल रहा है, अधिकारी पीट रहे है, माफियाओं का जंगलराज चल रहा है। प्रदेश में जंगलों, नदियों और संसाधनों की खुली लूट हो रही है, लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल मूकदर्शक बने बैठे हैं। भाजपा सरकार माफियाओं के आगे नतमस्तक हो गई है। जवाब तो देना पड़ेगा।’

हाईकोर्ट ने CBI पर दर्ज की थी नाराजगी

इससे पहले सोमवार को हाईकोर्ट में सीबीआई ने सुनवाई के दौरान अवैध बजरी खनन की जांच पर प्रगति नहीं दिखाई, जिसके चलते कोर्ट ने नाराजगी दर्ज की। सीबीआई ने तर्क दिया था कि उसके पास अवैध खनन और बजरी के अवैध परिवहन की जांच के लिए संसाधन नहीं है। साथ ही कहा कि स्थानीय पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही है। हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले में 17 मार्च को सीबीआई निदेशक को तलब किया है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics: माफिया ‘पुष्पा’ बनकर दे रहे चुनौती, डोटासरा ने सरकार पर साधा निशाना; जूली बोले- ‘गृहमंत्री मौन हो गए’

ट्रेंडिंग वीडियो