धार्मिक पर्यटन परवान पर
होली पर चार दिन के वीकेंड पर पर्यटन के साथ ही धार्मिक पर्यटन परवान पर रहेगा। क्योंकि खाटूश्याम मेला परवान पर है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से 2 लाख देसी पर्यटकों के खाटू श्याम आने का अनुमान पर्यटन विशेषज्ञ लगा रहे हैं। इसके अलावा अजमेर, पुष्कर में 2 लाख पर्यटक आने का अनुमान है। इसी तरह उदयपुर, नाथद्वारा, चित्तौड़गढ़ , सांवलिया सेठ मंदिर के दर्शन के लिए भी गुजरात से 5 से 6 लाख पर्यटक आएंगे।खासा कोठी में धुलंडी उत्सव
धुलंडी पर 14 मार्च को खासा कोठी में धुलंडी उत्सव का आयोजन होगा। इसमें 20 देशों के 3 से 5 हजार विदेशी पर्यटक शामिल होंगे। पर्यटकों को इस धुलंडी उत्सव में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं।राजस्थान में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को सौंपा एक और बड़ा काम, जानें अब क्या है नया झमेला
पर्यटकों की अच्छी-खासी आवाजाही होगी
चार दिन की छुट्टी होने से देसी और विदेशी पर्यटकों की अच्छी खासी आवाजाही होगी,अधिकांश होटल बुक हो गए हैं, करीब 600 करोड़ रुपए के व्यापार की उम्मीद है।हुसैन खान, अध्यक्ष, होटल फैडरेशन ऑफ राजस्थान