15 अप्रेल से फिर हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग के पूूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में सक्रिय चक्रवाती तंत्र अगले 24 घंटे में कमजोर पड़ने की संभावना है। जिसके असर से आगामी 14-15 अप्रेल से फिर से प्रदेशभर में भीषण गर्मी का दौर शुरू होने पर हीटवेव चलने और तापमान में पारा सामान्य से अधिक रहने की आशंका है।
अंधड़, वज्रपात से फसलों को नुकसान प्रदेश में बीते 24 घंटे में चला अंधड़ और बारिश का दौर आज तड़के तक जारी रहा। तेज गति से चले अंधड़ और बारिश संग गिरे ओलों से खेतों में काटकर रखी फसलों को भारी नुकसान होने की सूचना है। उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिलों में 40- 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ चला और कुछ इलाकों में हल्की बौछारें भी गिरी। जयपुर समेत भीलवाड़ा,डूंगरपुर, प्रतापगढ़,पाली और बांसवाड़ा में भी आंधी चलने पर जनजीवन प्रभावित रहा।
बीती रात कहां कितना तापमान मौसम के बिगड़े मिजाज का असर रात के तापमान पर भी पड़ा। जयपुर समेत कई शहरों में पारा 5-6 डिग्री तक लुढ़कने पर गर्मी से राहत मिली। जयपुर में बीती रात पारा 6 डिग्री लुढ़क कर 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मालूम हो जयपुर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री रहा है। अजमेर 23.0, भीलवाड़ा 23.0, वनस्थली 18.2, अलवर 18.5, पिलानी 18.2, सीकर 19.0, कोटा 25.8, चित्तौड़गढ़ 23.2, डबोक 17.6, धौलपुर 21.1, डूंगरपुर 21.5, करौली 18.3, झुंझुनूं 20.0, माउंटआबू 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में 25.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। जैसलमेर 25.6, जोधपुर 20.7, फलोदी 27.0, बीकानेर 24.6, चूरू 19.7, श्रीगंगानगर 19.6, नागौर 22.0, संगरिया 15.7, जालोर 23.9 और पाली में 17.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।