scriptRajasthan Weather: अंधड़ और बौछारों से पारे की रफ्तार पर लगे ब्रेक… जयपुर समेत 7 जिलों में अंधड़- बारिश का अलर्ट | Due to thunderstorms and showers, the mercury has slowed down… thunderstorm and rain alert in 7 districts including Jaipur | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: अंधड़ और बौछारों से पारे की रफ्तार पर लगे ब्रेक… जयपुर समेत 7 जिलों में अंधड़- बारिश का अलर्ट

राज्य में अगले 4 दिन गर्मी से राहतभरे रहने वाले हैं, मौसम विभाग ने 13 अप्रेल तक विक्षोभ के असर से अंधड़ और मेघगर्जन के साथ बौछारें गिरने का जताया पूर्वानुमान

जयपुरApr 10, 2025 / 09:55 am

anand yadav

जयपुर। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते ही हीटवेव का असर कम हो गया है। सूर्योदय के साथ शुरू हो रही धूप की तपिश आज थोड़ी कम रही। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 13 अप्रेल तक प्रदेश के कई भागों में हीटवेव का असर कम रहने की उम्मीद है। आज भी जयपुर समेत चार संभागों में अंधड़ चलने और कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। वहीं जयपुर में भी आज तेज अंधड़ चलने और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
आगामी 4 दिन गर्मी से राहत

मौसम विज्ञानियों की मानें तो प्रदेश में आगामी 13 अप्रेल तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ ​सक्रिय रहने की संभावना है। राजधानी जयपुर,सीकर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली में तेज रफ्तार से अंधड़ चलने और कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश शहरों में हीटवेव का असर भी कम रहेगा। प्रदेश में आगामी 14—15 अप्रेल से फिर से हीटवेव का असर बढ़ने की आशंका है।
सूर्यदेव के तेवर नर्म

राजधानी जयपुर में बीते बुधवार को पलटे मौसम के मिजाज के बाद आज सुबह सूर्यदेव के तेवर भी नर्म रहे। पारे में गिरावट के चलते रात में भी गर्मी का जोर कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार शहर में आज भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने और आंधी अंधड़ की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है जिसके असर से शहर में आज गर्मी के तेवर नर्म रहने की संभावना है।
रात में लुढ़का पारा
बीती रात मौसम में आए बदलाव से कई शहरों में पारे में गिरावट दर्ज हुई। राजधानी जयपुर में भी पारा दो डिग्री गिरा लेकिन फिर भी तापमान सामान्य से अधिक दर्ज हुआ। बीती रात अजमेर 24.1, अलवर 26.5, बाड़मेर 25.8, बीकानेर 25.6, चित्तौड़गढ़ 22.9, चूरू 25.4,जयपुर 26.6, जैसलमेर 24.9, जोधपुर 23.2, कोटा 27.8, माउंटआबू 19.1, फलोदी 30.2, पिलानी 25.0, सीकर 24.4, श्रीगंगानगर 26.2 और उदयपुर में 24.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: अंधड़ और बौछारों से पारे की रफ्तार पर लगे ब्रेक… जयपुर समेत 7 जिलों में अंधड़- बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो