Rajasthan Weather : राजस्थान में तेज गर्मी के बीच यहां हुई बारिश, 20 शहरों में लू का येलो अलर्ट
Rajasthan Weather : राजस्थान में गर्मी का दौर जारी है। जिलों में दिन का तापमान सामान्य से आठ डिग्री अधिक तक दर्ज किया जा रहा है। मंगलवार को 13 शहरों में लू का असर रहा।
जयपुर। राजस्थान में गर्मी का दौर जारी है। जिलों में दिन का तापमान सामान्य से आठ डिग्री अधिक तक दर्ज किया जा रहा है। मंगलवार को 13 शहरों में लू का असर रहा। इसके अलावा भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया। वहीं, श्रीगंगानगर, बीकानेर में ऑरेंज अलर्ट जारी रहा। वहीं सीकर में दिन में झुलसाने वाली तेज धूप रही तो शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश ने राहत दी। बरसात का असर सीकर शहर सहित कई इलाकों में रहा।
राजस्थान में सबसे अधिक तापमान डबोक में 46.4 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा जैसलमेर में 45 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। मौसम केन्द्र ने बुधवार को 20 शहरों में लू का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं दिन के साथ रात को भी गर्म हवाओं का दौर जारी है।
रात का पारा 32 डिग्री के पास पहुंच गया है। मंगलवार को बाड़मेर की रात सबसे गर्म रही। यहां पर न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र के अनुसार 10-11 अप्रेल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में मेघगर्जन, आंधी व हल्की बारिश होने से तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होगी।
उदयपुर@42.4 डिग्री… छह साल का रेकॉर्ड टूटा
उदयपुर. अप्रेल में अचानक बढ़ी गर्मी ने पिछले 6 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 0.5 डिग्री बढ़कर 42.4 डिग्री पहुंच गया है। यह स्थिति इससे पहले साल 2018 में देखी गई थी। बड़ी बात ये कि उस साल भी 42.4 डिग्री तापमान 30 अप्रेल को रहा था, जबकि इस साल पहले सप्ताह बाद ही यह स्थिति देखने को मिल रही है। ऐसे में इस साल अप्रेल खत्म होते-होते और भी कई सालों के रेकॉर्ड टूट जाए, इससे इनकार नहीं किया जता सकता।