Heatwave: राजस्थान में विंड पैटर्न में हुए बदलाव से दिन और रात के तापमान में गिरावट अगले 24 घंटे में थमने वाली है। राज्य के अधिकांश शहरों में हीटवेव का असर गुरूवार से शुरू हो रहा है। विंड पैटर्न बदलने और सतही गर्म हवाएं तेज गति से चलने पर आगामी दिनों में लू का दौर शुरू होने की आशंका है। मौसम विभाग ने भी राज्य के पश्चिमी मैदानी इलाकों में आसमान साफ रहने और दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। फिलहाल बुधवार को जयपुर समेत कुछ शहरों में हीटवेव से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं।
राज्य के अधिकांश शहरों में बुधवार को भी दिन में पारा 40 डिग्री या उसके आस पास रहने का पूर्वानुमान है। वहीं आगामी 25 और 26 अप्रेल को जयपुर समेत कई शहरों में दिन में पारा 44 डिग्री या उससे ज्यादा दर्ज होने की आशंका है। बीते 24 घंटे में भी श्रीगंगानगर, कोटा, फलोदी और बाड़मेर जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अपर एयर सर्कुलेशन सिस्टम का असर खत्म होते ही अब प्रदेश के ज्यादातर शहरों में आसमान साफ रहेगा। वहीं दक्षिण पश्चिमी हवाएं चलने से 25 अप्रेल से दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने व हीटवेव चलने की संभावना है।
जयपुर में 26 अप्रेल से हीटवेव का अलर्ट
राजधानी जयपुर में भी आगामी दिनों में गर्मी का जोर बढ़ने की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र ने शहर में 26 अप्रेल से हीटवेव चलने और दिन का तापमान 44 डिग्री या उससे ज्यादा दर्ज होने की संभावना जताई है। शहर में आज आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान में एक दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है।
पश्चिमी मैदानी इलाकों लू की चेतावनी
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर जिले में लू का दौर शुरू होने और दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा रहने की संभावना जताई है। दिन के अलावा रात के तापमान में भी पारा औसत से ज्यादा रहने का पूर्वानुमान है।
बीती रात राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के 10 शहरों में रात के तापमान में 6 डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई। पारे में गिरावट के असर से गर्मी से बड़ी राहत मिली। जोधपुर में बीती रात सर्वाधिक 6 डिग्री पारा गिरा और न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बरीती रात अजमेर 21.7, अलवर 19.4, बाड़मेर 25.8, भीलवाड़ा 16.6, बीकानेर 20.6, चित्तौड़गढ़ 20.5, चूरू 18.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। जयपुर में न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री रहा। जैसलमेर 23.0, कोटा 25.2, माउंटआबू 16.0, पिलानी 18.2, सीकर 19.0, श्रीगंगानगर 22.5 और उदयपुर में 18.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: राजस्थान में 25 अप्रेल से हीटवेव का दौर, जानें कौनसे शहरों में बरसेंगे आसमान से अंगारे