3 कार्मिकों को थमाया नोटिस
जमवारामगढ़ एसडीएम ललित मीणा ने खुले कुएं के मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर गठित कमेटी में शामिल ग्राम विकास अधिकारी राधा रानी, पटवारी राहुल जांगिड़ व कृषि पर्यवेक्षक सुमन चौधरी को 17 सीसीए का नोटिस थमाया है। तीनों कार्मिकों को दो दिन में व्यक्तिश: स्पष्टीकरण पेश करने के आदेश दिए हैं।पूरी रात चला तलाशी अभियान
रात 9 बजे तक जब युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने रातभर गांव छान मारा, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। उसे कई बार फोन भी किए लेकिन रिसीव नहीं हुआ। 150 ग्रामीणों ने टॉर्च लेकर पूरी रात खेतों में तलाशी अभियान चलाया। काफी तलाश के बाद भी पता नहीं लगने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।राजस्थान में पंचायत राज संस्थाओं के पुनर्गठन के प्रस्ताव पर अपडेट, आने लगीं हैं आपत्तियां
सुरक्षा समिति को नोटिस
खातेदारी भूमि में कुओं को नहीं ढकवाने के मामले में लापरवाही बरतने वाली पंचायत स्तर की सुरक्षा समिति को एसडीएम ने नोटिस जारी किया है। जो खातेदार प्रशासन के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।दिनेशचंद मीणा, तहसीलदार, जमवारामगढ़