बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि CET स्नातक का रिजल्ट जारी हो गया है, लगभग साढ़े आठ लाख कैंडिडेट्स क्वालीफाई हुए हैं। ये परीक्षा 4 परियों में 27-28 सितंबर में हुई, 600 प्रश्नों में से कोई भी प्रश्न डिलीट नहीं हुआ, सिर्फ एक प्रश्न का उत्तर बदला है। स्कोर कार्ड जल्दी ही जारी हो जाएंगे। 27 व 28 सितम्बर आयोजित की थी परीक्षा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सीईटी स्नातक परीक्षा का आयोजन पिछले वर्ष 27 व 28 सितम्बर 2024 को किया गया था। करीब साढे तीन माह से परीक्षार्थी इस परिणाम का इंतजार देख रहे थे। अब 12 फरवरी को शाम को यह परिणाम जारी हो गया है।
अब 12 वीं स्तर की सीईटी के परिणाम का इंतजार
इधर सीईटी स्नातक स्तर का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब सीनियर सैकण्डरी स्तर की सीईटी का परिणाम का इंतजार है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने पिछले दिनों ही सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके बता दिया था कि सीनियर सैकण्डरी स्तर की सीईटी का रिजल्ट इस माह के अंत तक जारी कर दिया जाएगा। इस सीईटी की पात्रता अवधि तीन वर्ष नहीं बल्कि एक वर्ष रहेगी
आपको यह भी बता दें कि इस सीईटी की पात्रता अवधि तीन नहीं बल्कि केवल एक वर्ष ही रहेगी। पहले सीईटी की पात्रता अवधि एक वर्ष रहती थी, लेकिन दिसम्बर माह में कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने सीईटी की पात्रता अवधि को एक वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष करने का निर्णय किया था। लेकिन पिछले दिनों फिर से इस अवधि को केवल एक वर्ष ही करने का निर्णय किया है। हालांकि भविष्य में होने वाली सीईटी के लिए पात्रता अवधि को तीन वर्ष के लिए रखा जाएगा।