scriptलो आई खुशखबरी, सीईटी का परीक्षा परिणाम जारी, साढ़े आठ लाख हुए पास, दो हजार से अधिक पेज पर परिणाम | Here comes the good news, CET exam results are out, 8 lakhs have appeared, the result is available on more than two thousand pages | Patrika News
जयपुर

लो आई खुशखबरी, सीईटी का परीक्षा परिणाम जारी, साढ़े आठ लाख हुए पास, दो हजार से अधिक पेज पर परिणाम

Rajasthan CET Graduate Level Result ,:ये परीक्षा 4 परियों में 27-28 सितंबर में हुई, 600 प्रश्नों में से कोई भी प्रश्न डिलीट नहीं हुआ, सिर्फ एक प्रश्न का उत्तर बदला है। स्कोर कार्ड जल्दी ही जारी हो जाएंगे। 27 व 28 सितम्बर आयोजित की थी परीक्षा।

जयपुरFeb 12, 2025 / 06:42 pm

rajesh dixit

CET Result Update,
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) स्नातक स्तर परीक्षा का परिणाम बुधवार शाम को जारी कर दिया गया है। बोर्ड ने करीब 2046 पेज में परीक्षा परिणाम जारी किया है।
कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सीईटी का आयोजन किया जाता है। बोर्ड ने पिछले वर्ष सीईटी स्नातक व सीनियर सैकण्डरी स्तर की परीक्षा का आयोजन किया था। दोनों परीक्षाओं में लाखों की संख्या में परीक्षार्थी बैठे थे। सीईटी उत्तीर्ण के बाद बोर्ड की ओर से आयोजित कई प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन किया जा सकता है।

संबंधित खबरें

बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि CET स्नातक का रिजल्ट जारी हो गया है, लगभग साढ़े आठ लाख कैंडिडेट्स क्वालीफाई हुए हैं। ये परीक्षा 4 परियों में 27-28 सितंबर में हुई, 600 प्रश्नों में से कोई भी प्रश्न डिलीट नहीं हुआ, सिर्फ एक प्रश्न का उत्तर बदला है। स्कोर कार्ड जल्दी ही जारी हो जाएंगे। 27 व 28 सितम्बर आयोजित की थी परीक्षा।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सीईटी स्नातक परीक्षा का आयोजन पिछले वर्ष 27 व 28 सितम्बर 2024 को किया गया था। करीब साढे तीन माह से परीक्षार्थी इस परिणाम का इंतजार देख रहे थे। अब 12 फरवरी को शाम को यह परिणाम जारी हो गया है।

अब 12 वीं स्तर की सीईटी के परिणाम का इंतजार

इधर सीईटी स्नातक स्तर का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब सीनियर सैकण्डरी स्तर की सीईटी का परिणाम का इंतजार है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने पिछले दिनों ही सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके बता दिया था कि सीनियर सैकण्डरी स्तर की सीईटी का रिजल्ट इस माह के अंत तक जारी कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

CET : सीईटी की पात्रता को लेकर सरकार का बड़ा निर्णय, पात्रता अवधि तीन वर्ष से घटाकर फिर कर दी एक वर्ष

इस सीईटी की पात्रता अवधि तीन वर्ष नहीं बल्कि एक वर्ष रहेगी

आपको यह भी बता दें कि इस सीईटी की पात्रता अवधि तीन नहीं बल्कि केवल एक वर्ष ही रहेगी। पहले सीईटी की पात्रता अवधि एक वर्ष रहती थी, लेकिन दिसम्बर माह में कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने सीईटी की पात्रता अवधि को एक वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष करने का निर्णय किया था। लेकिन पिछले दिनों फिर से इस अवधि को केवल एक वर्ष ही करने का निर्णय किया है। हालांकि भविष्य में होने वाली सीईटी के लिए पात्रता अवधि को तीन वर्ष के लिए रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें

Good News : 6500 कांस्टेबल पदों पर होगी भर्ती, सीईटी माध्यम से होगी परीक्षा, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

Hindi News / Jaipur / लो आई खुशखबरी, सीईटी का परीक्षा परिणाम जारी, साढ़े आठ लाख हुए पास, दो हजार से अधिक पेज पर परिणाम

ट्रेंडिंग वीडियो