सर्वे में पूछा, इन तीन में कैसा हो प्रश्नपत्र का पैटर्न
सर्वे में पूछा कि है प्रश्नपत्र प्रिंट के दौरान आप किस तरह का प्रश्नपत्र चाहते हैं ? पहला-पहले अंग्रेजी फिर हिंदी, दूसरा-पहले हिंदी फिर अंग्रेजी या तीसरा-हिंदी व अंग्रेजी आमने-सामने हो। इस पर विद्यार्थियों ने अपनी राय दी है।चूक मत जाना, राजस्थान में निशुल्क कोचिंग आवेदन के लिए अब बस दो दिन शेष, जल्द करें आवेदन
74 फीसदी विद्यार्थियों ने दी यह राय
इस सर्वे में 14 फरवरी दोपहर 12 बजे तक करीब 14 हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है। इसमें सर्वाधिक 74 फीसदी ने राय दी है कि प्रश्रपत्र का पैटर्न हिंदी व अंग्रेजी आमने-सामने होने चाहिए। दूसरे नम्बर पर 18 फीसदी ने राय दी है कि पहले हिंदी व बाद में अंग्रेजी होनी चाहिए। केवल 8 फीसदी ने यह राय दी है कि पहले अंग्रेजी व बाद में हिंदी होनी चाहिए।यह ऑनलाइन सर्वे अभी जारी है।