scriptHoliday : बल्ले-बल्ले, इस सप्ताह फिर तीन दिन तक लगातार रहेगा अवकाश, मिलेगा लम्बा वीकेंड | Holi day: Well done, this week there will be three continuous days of holiday, you will get a long weekend | Patrika News
जयपुर

Holiday : बल्ले-बल्ले, इस सप्ताह फिर तीन दिन तक लगातार रहेगा अवकाश, मिलेगा लम्बा वीकेंड

Long Weekend : लगातार तीन दिन की छुट्टी से राहत का अहसास। स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर तीन दिन रहेंगे बंद।

जयपुरMar 17, 2025 / 04:18 pm

rajesh dixit

2025 Long Weekends India

2025 Long Weekends India

जयपुर। इसी सप्ताह एक बार फिर लम्बा वीकेंड आने वाला है। इसमें घूमने-फिरने का भी प्लान बनाया जा सकता है। इस दौरान सरकारी दफ्तर सभी बंद रहेंगे।
राजस्थान के जयपुर जिले में इस बार 21 मार्च (शुक्रवार ) का अवकाश रहेगा। इसके बाद 22 मार्च शनिवार और 23 मार्च का रविवार है। ऐसे में इस बार जयपुर जिले में लगातार तीन दिन का अवकाश रहेगा।

आपको बता दें कि 21 मार्च को जयपुर जिले में शीतलाष्टमी का अवकाश जिला कलक्टर की ओर से घोषित किया हुआ है। ऐसे में जयपुर जिले में तीन दिन तक लगातार अवकाश मनाने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें

नकलचियों पर सख्ती : फर्जी कैंडिडेट्स की अब खैर नहीं, बोर्ड ने निकाला पुख्ता इलाज


जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी ने गत 27 नवम्बर को इस संबंध में आदेश जारी किए थे। इसमें जिला कलक्टर की ओर से स्थानीय अवकाश के तहत 21 मार्च को शीतलाष्टमी का भी अवकाश घोषित किया गया था। यह अवकाश शीतला अष्टमी के दिन जयपुर के चाकसू में लगने वाले मेले के लिए घोषित किया गया है।

Hindi News / Jaipur / Holiday : बल्ले-बल्ले, इस सप्ताह फिर तीन दिन तक लगातार रहेगा अवकाश, मिलेगा लम्बा वीकेंड

ट्रेंडिंग वीडियो