![cancer heart disease in Rajasthan](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/02/patrika-news-1.jpg?w=601)
गहलोत ने राजस्थान पत्रिका में दस फरवरी को ” 5 साल में दिल का हाल बेहाल” शीर्षक से प्रकाशित खबर को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। पोस्ट में उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने 2023 के बजट में आरयूएचएस में सेंटर फॉर पोस्ट कोविड रिहैबिलिटेशन खोलने की घोषणा की थी परन्तु नई सरकार ने इस घोषणा को क्रियान्वित नहीं किया अन्यथा रिसर्च में कुछ वजह सामने आती।