scriptराजस्थान में हार्ट अटैक और कैंसर का बढ़ता प्रकोप, सरकार कर रही है अनदेखी, पूर्व सीएम ने लगाया आरोप | In Rajasthan, 1 lakh people suffer from cancer every year and more than 45,000 die, if research is not done, the situation will become more horrific | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में हार्ट अटैक और कैंसर का बढ़ता प्रकोप, सरकार कर रही है अनदेखी, पूर्व सीएम ने लगाया आरोप

cancer, heart disease : पूर्व मुख्यमंत्री अशोकगहलोत ने राजस्थान पत्रिका में दस फरवरी को ” 5 साल में दिल का हाल बेहाल” शीर्षक से प्रकाशित खबर को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है।

जयपुरFeb 10, 2025 / 05:10 pm

rajesh dixit

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि राजस्थान पत्रिका की खबर का हवाला देते हुए बताया कि “केवल जयपुर के एसएमएस अस्पताल में ही पिछले 5 साल में ही हृदय रोग के मरीजों में 126 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी एवं इनमें आधी संख्या 50 साल से कम आयुवर्ग के लोगों की होना बेहद चिंताजनक है। कोविड के बाद से ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिनमें अचानक से हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट हो रहा है। इसके कारणों पर विस्तृत शोध की आवश्यकता है।

संबंधित खबरें

cancer heart disease in Rajasthan

गहलोत ने राजस्थान पत्रिका में दस फरवरी को ” 5 साल में दिल का हाल बेहाल” शीर्षक से प्रकाशित खबर को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। पोस्ट में उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने 2023 के बजट में आरयूएचएस में सेंटर फॉर पोस्ट कोविड रिहैबिलिटेशन खोलने की घोषणा की थी परन्तु नई सरकार ने इस घोषणा को क्रियान्वित नहीं किया अन्यथा रिसर्च में कुछ वजह सामने आती।

हर साल 1 लाख कैंसर मरीज, 45,000 मौतें

2022 तक के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में कैंसर से प्रतिवर्ष 1 लाख लोग ग्रसित हो रहे हैं एवं 45,000 से अधिक मृत्यु हो रही हैं। अगर दिल की बीमारियों के संबंध में विस्तृत शोध कर इनकी रोकथाम पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह भविष्य में विकराल रूप ले सकती है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में हार्ट अटैक और कैंसर का बढ़ता प्रकोप, सरकार कर रही है अनदेखी, पूर्व सीएम ने लगाया आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो