Indian Railways : काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन बदले रूट से चलेगी, पु़णे-सांगानेर स्पेशल ट्रेन पर आया नया अपडेट
Indian Railways : रेलवे का नया अपडेट। काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन बदले रूट से चलेगी। वहीं पु़णे-सांगानेर स्पेशल ट्रेन कब चलेगी, जानें। रेलवे की और जानकारियां भी हैं।
Indian Railways : जयपुर मंडल के कानोता-खातीपुरा रेलखण्ड के मध्य तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 31 मई को भुज-बरेली ट्रेन, काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन, वाराणसी-साबरमती ट्रेन, बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन, पोरबंदर-दिल्ली सराय ट्रेन, जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन व 1 जून को बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। इनके अलावा 1 जून को लालगढ़-प्रयागराज ट्रेन लालगढ़ स्टेशन से निर्धारित समय से 2 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
रेलवे ने पु़णे से सांगानेर के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन बुधवार से शुरू होगी। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। पुणे के लिए संचालित होने वाली ट्रेनों में लंंबी वेटिंग चल रही है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पुणे-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 अप्रेल से 25 जून तक (12 ट्रिप) चलेगी। यह पुणे से प्रत्येक बुधवार को सुबह 9.45 बजे रवाना होकर गुरुवार को 5.40 बजे सांगानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार सांगानेर (जयपुर)-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 अप्रेल से 26 जून तक (12 ट्रिप) सांगानेर से प्रत्येक गुरूवार को सुबह 11.35 बजे रवाना होकर शुक्रवार को सुबह 09.30 बजे पुणे पहुंचेगी।
अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन का बदला रूट
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद-पालनपुर रेलखंड के उमरदाशी-छापी स्टेशन के मध्य ब्रिज संख्या 887 पर तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इस वजह से मंगलवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन की 2 ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 8 अप्रेल को गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी ट्रेन, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश ट्रेन बदले रूट वाया महेसाना, पाटन, भीलड़ी, पालनपुर होकर संचालित होगी। इस दौरान यह ट्रेन ऊंझा व सिद्धपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
जयपुर रेल मंडल स्थित मदार जंक्शन-फुलेरा रेलखंड के मध्य मंडावरिया स्टेशन पर तकनीकी कार्य के चलते मंगलवार को अजमेर-किशनगंज ट्रेन का संचालन प्रभावित होगा। रेलवे अधिकारियोें ने बताया कि मंडावरिया स्टेशन की लाइन नंबर 3 पर रेल वैगन का वजन करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक इन-मोशन वेट ब्रिज लगाया जा रहा है। इस वजह से मंगलवार को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस बीच अजमेर-किशनगंज ट्रेन अजमेर से किशनगढ़़ स्टेशन के बीच एक घंटे तक रेगुलेट रहेगी।