इस मानसून में शुरू होगा जल संग्रहण
ईसरदा बांध का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और इस मानसून से इसमें जल संग्रहण शुरू हो जाएगा। फिलहाल बांध के सभी 28 पियर्स, 28 रेडियल गेट, 84 गर्डर और 56 हाइड्रोलिक सिलेंडर पूरी तरह स्थापित हो चुके हैं। स्पिलवे और डैम का कार्य 15 जून तक पूरा करने का लक्ष्य है।
दो चरणों में हो रहा निर्माण
यह बांध बीसलपुर बांध के डाउनस्ट्रीम में, टोंक जिले के बनेठा गांव के पास बनास नदी पर बनाया जा रहा है। प्रथम चरण में इसका पूर्ण भराव स्तर 262 RL मीटर और भराव क्षमता 10.77 TMC होगी। वर्तमान में 256 RL मीटर तक 3.24 TMC पानी भंडारण की क्षमता तैयार है। दूसरे चरण में पूरी क्षमता तक संग्रहण संभव होगा।
1,256 गांव और 6 शहरों को मिलेगा जीवनदायिनी पानी
यह परियोजना दौसा के 1,079 गांव और 5 शहरों तथा सवाई माधोपुर के 1 शहर और 177 गांवों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही बीसलपुर बांध के अधिशेष जल और बनास नदी के वर्षाजल का कुशल प्रबंधन भी सुनिश्चित करेगी। यह रामजल सेतु लिंक योजना (PKC-ERCP) को भी मजबूती देगी।
पुनर्वास और भूमि आवंटन पर भी ज़ोर
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने प्रभावित परिवारों के पुनर्वास, भूमि आवंटन और अधिग्रहण से जुड़े सभी मुद्दों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए हैं। रेलवे और वन विभाग से संबंधित प्रक्रियाओं को भी तेजी से निपटाने पर ज़ोर दिया गया।