scriptPradeep Mishra Katha : ‘बचपन में दिल और पचपन में दिमाग’ रखें खाली, कथा के चौथे दिन बोले प्रदीप मिश्रा | Pradeep Mishra Jaipur shiv Mahapuran Katha 4th day Update | Patrika News
जयपुर

Pradeep Mishra Katha : ‘बचपन में दिल और पचपन में दिमाग’ रखें खाली, कथा के चौथे दिन बोले प्रदीप मिश्रा

जयपुर में चल रही शिव महापुराण कथा के चौथे दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जयपुर वासियों का भगवान शंकर से जरूर कोई कनेक्शन होगा, तभी यह कथा जारी हो सकी।

जयपुरMay 04, 2025 / 06:47 pm

Santosh Trivedi

pandit pradeep mishra

सीहोर वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा।

Jaipur Pradeep Mishra Katha : राजधानी के विद्याधर नगर स्टेडियम में सीहोर वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा चौथे दिन भी जारी रही। इस दौरान उन्होंने बेटियों की शिक्षा पर जोर दिया और बचपन से लेकर बुढ़ापा तक की कहानी सुनाई।

संबंधित खबरें

दरअसल, शनिवार को एक बार खबर आई थी कि पंडित प्रदीप मिश्र 7 दिवसीय कथा को तीसरे दिन ही खत्म करके जा रहे हैं। लेकिन कुछ देर बाद ही स्वयं पंडित प्रदीप मिश्रा ने वीडियो जारी करके बताया कि उनकी कथा आगे भी जारी रहेगी। कथा के चौथे दिन भी पंडाल में भारी संख्या में श्रद्दालुओं की भीड़ देखी गई।

कथा में जमकर उमड़ रही भीड़

कथा के तीसरे दिन ही कथा की आयोजन समिति की तरफ से प्रेस नोट जारी करके श्रद्धालुओं से पंडाल में नहीं आने और घर से कथा सुनने की अपील की गई है। उसमें कहा गया था कि किसी अनहोनी से बचने के लिए समिति ने यह निर्णय लिया है, क्योंकि भीड़ अधिक हो रही थी।

सीएम भजनलाल से प्रदीप मिश्रा ने की मुलाकात

इधर कथा के चौथे दिन पंडित प्रदीप मिश्रा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान सीएम ने पंडित मिश्रा का स्वागत किया। साथ ही दोनों लोगों के बीच आध्यात्म पर चर्चा हुई।
यह वीडियो भी देखें

जयपुर वालों का भगवान शंकर से कनेक्शन

कथा के चौथे दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जयपुर वासियों का भगवान शंकर से जरूर कोई कनेक्शन होगा, तभी यह कथा जारी हो सकी। आगे पंडित प्रदीप मिश्रा ने लड़कियों की शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए सबसे बड़ा धन शिक्षा है।

मस्त जिंदगी जीने के गुर

इसके बाद कथावाचक ने कहा कि बचपन और पचपन ये दो अवस्थाएं ऐसी हैं, जिसे बड़ी सावधानी से जीना चाहिए। मिश्रा ने कहा कि बचपन में कोई बात दिल और पचपन की उम्र में कोई भी बाद दिमाग में नहीं रखनी चाहिए। ऐसे में आप मस्त जिंदगी जी सकते हैं।

कथा के चौथे दिन पंडाल में विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुंद आचार्य और महापौर कुसुम यादव भी मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें

लड़कियों की नाभि पर ये क्या बोल गए प्रदीप मिश्रा ? तुलसी की जड़ से कर दी तुलना, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Hindi News / Jaipur / Pradeep Mishra Katha : ‘बचपन में दिल और पचपन में दिमाग’ रखें खाली, कथा के चौथे दिन बोले प्रदीप मिश्रा

ट्रेंडिंग वीडियो