कथा में जमकर उमड़ रही भीड़
कथा के तीसरे दिन ही कथा की आयोजन समिति की तरफ से प्रेस नोट जारी करके श्रद्धालुओं से पंडाल में नहीं आने और घर से कथा सुनने की अपील की गई है। उसमें कहा गया था कि किसी अनहोनी से बचने के लिए समिति ने यह निर्णय लिया है, क्योंकि भीड़ अधिक हो रही थी।सीएम भजनलाल से प्रदीप मिश्रा ने की मुलाकात
इधर कथा के चौथे दिन पंडित प्रदीप मिश्रा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान सीएम ने पंडित मिश्रा का स्वागत किया। साथ ही दोनों लोगों के बीच आध्यात्म पर चर्चा हुई।जयपुर वालों का भगवान शंकर से कनेक्शन
कथा के चौथे दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जयपुर वासियों का भगवान शंकर से जरूर कोई कनेक्शन होगा, तभी यह कथा जारी हो सकी। आगे पंडित प्रदीप मिश्रा ने लड़कियों की शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए सबसे बड़ा धन शिक्षा है।मस्त जिंदगी जीने के गुर
इसके बाद कथावाचक ने कहा कि बचपन और पचपन ये दो अवस्थाएं ऐसी हैं, जिसे बड़ी सावधानी से जीना चाहिए। मिश्रा ने कहा कि बचपन में कोई बात दिल और पचपन की उम्र में कोई भी बाद दिमाग में नहीं रखनी चाहिए। ऐसे में आप मस्त जिंदगी जी सकते हैं।कथा के चौथे दिन पंडाल में विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुंद आचार्य और महापौर कुसुम यादव भी मौजूद रहीं।