Jaipur Crime : जयपुर में भूमाफिया से परेशान बुजुर्ग ने खाया जहर, मौत के बाद बिफरे परिजन, शव लेने से किया इनकार
Jaipur Crime : जयपुर में भूमाफिया से परेशान बुजुर्ग ने खाया जहर। बुजुर्ग की मौत के बाद परिजन बिफर गए और शव लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद कानोता थाने के बाहर प्रदर्शन किया। परिजनों ने जयपुर पुलिस पर लगाए बड़े आरोप।
कानोता थाना जयपुर के बाहर प्रदर्शन करते लोग। (पत्रिका फोटो)
Jaipur Crime : जयपुर के कानोता थाना इलाके के रघुनाथपुरा खातियों की ढाणी निवासी एक बुजुर्ग ने भूमाफिया से परेशान होकर शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां रविवार रात उसने दम तोड़ दिया। सोमवार को परिजन ने शव लेने से इनकार करते हुए एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन किया। बाद में कानोता थाने के बाहर भी प्रदर्शन किया। देर रात तक प्रदर्शनकारी कानोता थाने के बाहर जमे हुए थे। उनका आरोप है कि पुलिस भूमाफिया को बचा रही है। पुलिस के अनुसार रघुनाथपुरा खातियों की ढाणी निवासी भगवान सहाय मीना (67 वर्ष) ने आत्महत्या की जिसकी जांच चल रही है।
सोमवार सुबह मृतक के परिजन ने एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर पुलिस के खिलाफ नारे लगाए और संबंधित थानाधिकारी, भूमाफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। शाम को बड़ी संख्या में लोग कानोता थाने पहुंचे और देर रात तक प्रदर्शन करते रहे।
पुलिस ने बताया
इधर, पुलिस ने बताया कि मृतक भगवान सहाय का बेटा नाजम व तीन अन्य लोग किसी मामले में जेल में बंद हैं। यदि परिजन पिता के अंतिम संस्कार में बेटे को लाना चाहते हैं तो वे रिपोर्ट दें ताकि उसको पैरोल पर अंतिम संस्कार में लाया जा सके।
एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन करते लोग। (पत्रिका फोटो)
बेटे का आरोप, कानोता थाने में सूचना दी गई पर कोई नहीं
बेटे अर्जुन लाल ने बताया कि तीन माह पहले घर के पास खेत में 30-40 लोग घुस गए थे। वे जेसीबी से खुदाई करने लगे, जिसका पिता ने विरोध किया तो उनसे मारपीट की। साजिश के तहत खेत पर कब्जा जमा लिया। परेशान होकर कानोता थाने में सूचना दी गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर सुसाइड करने पर मजबूर होना पड़ा। उनका आरोप है कि इस संबंध में पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की।