डीसीपी (पश्चिम) अमित ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुनील कुमार नींदड़ रोड हरमाड़ा, लालराम सैनी विराटनगर, ओमप्रकाश कुमावत और संजय जांगिड शाहपुरा के रहने वाले हैं। सरगना सुनील सैनी बचपन से ही चोरी की वारदातें करने का अभ्यस्त अपराधी है। वह सुदामापुरी कॉलोनी, नींदड़ रोड पर किराए से रहता था और विश्वकर्मा फैक्ट्री क्षेत्र में मजदूरी करता था। चोरी के बाद रैकी कर कच्चे रास्तों से टोल प्लाजा बचाते हुए विराट नगर व शाहपुरा में गैराज में ले जाकर लोडिंग जीप के पार्टसों को डिमांड के अनुसार सस्ते दामों में बेच देता।
इस तरह पकड़े गए आरोपी
पीड़ित राजेश बाजिया ने हरमाड़ा थाना में 16 मार्च को अपनी लोडिंग जीप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रूट मैप तैयार किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया। सरगना सुनील कुमार सैनी के खिलाफ आर्स एक्ट सहित 29 अन्य मामले दर्ज हैं।