scriptजयपुर में IIFA 2025 का भव्य आगाज, CM भजनलाल बोले- राजस्थान की धरती सिनेमा के लिए स्वर्ग | Jaipur IIFA Silver Jubilee 2025 inaugurated with Great Pomp CM Bhajan Lal said Rajasthan Land is Heaven for Cinema | Patrika News
जयपुर

जयपुर में IIFA 2025 का भव्य आगाज, CM भजनलाल बोले- राजस्थान की धरती सिनेमा के लिए स्वर्ग

IIFA Silver Jubilee 2025 : जयपुर में आइफा 2025 का भव्य आगाज हुआ। नोवोटल ऑडिटोरियम में सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर CM भजनलाल ने कहा राजस्थान की धरती सिनेमा के लिए स्वर्ग है।

जयपुरMar 08, 2025 / 06:05 pm

Sanjay Kumar Srivastava

iifa in jaipur

फोटो- दिनेश डाबी

IIFA Silver Jubilee 2025 : राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर में इस साल का IIFA अवॉर्ड्स भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है। नोवोटल ऑडिटोरियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

संबंधित खबरें

बॉलीवुड के दिग्गज सितारे कार्तिक आर्यन, करण जौहर, माधुरी दीक्षित, बॉबी देओल, करीना कपूर और कृति सेनन जैसे कलाकार इस समारोह में शामिल हुए। इस प्रेस कांफ्रेंस में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की धरती सिनेमा के लिए स्वर्ग है। हम तो भाग्यशाली हैं कि IIFA जयपुर में हो रहा है। यह सिर्फ अवॉर्ड समारोह नहीं, बल्कि सिनेमा और संस्कृति के वैश्विक विस्तार का प्रतीक है।

राजस्थान के बिना बॉलीवुड की कल्पना नहीं

सीएम भजनलाल ने राजस्थान की खूबसूरती और फिल्म उद्योग के लिए इसकी उपयोगिता पर जोर देते हुए कहा कि राजस्थान के बिना बॉलीवुड की कल्पना ही नहीं की जा सकती। यहां का रेगिस्तान, अरावली की पहाड़ियां, चंबल के खूबसूरत घाट, विशाल किले और वन्य अभयारण्य फिल्म निर्माताओं के सपनों को साकार करने के लिए बेहतरीन कैनवास प्रदान करते हैं।

फिल्म निर्माण के लिए 15 दिनों में अनुमति

सीएम भजनलाल ने कहा कि हमारी सरकार फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के तहत 15 दिनों में फिल्म निर्माण की अनुमति देती है। सीएम भजनलाल ने फिल्म जगत के दिग्गजों को राजस्थान में शूटिंग करने का न्योता दिया और कहा कि जो रंग और संस्कृति फिल्म इंडस्ट्री चाहती है, वह सब राजस्थान में उपलब्ध है। हमारी 8 करोड़ जनता और सरकार, फिल्म जगत के लोगों के स्वागत के लिए हमेशा तैयार है।
यह भी पढ़ें

IIFA 2025 के लिए 400 से ज्यादा सेलिब्रिटीज पहुंचेंगे जयपुर, चार्टर से आएंगे शाहरुख खान; माधुरी दीक्षित का रहेगा ये कार्यक्रम

IIFA से राजस्थान को मिलेगा नया मुकाम – दिया कुमारी

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान कला और संस्कृति की भूमि है। IIFA जैसे आयोजन से यहां के पर्यटन और फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। उन्होंने इस बार IIFA के ग्रीन कारपेट पर जोर देते हुए कहा कि हम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में भी राजस्थान अव्वल रहा है।
फोटो क्रेडिट- दिनेश डाबी

बॉलीवुड सितारों का जोश और उत्साह

  • IIFA के 25वें संस्करण में बॉलीवुड के सितारों ने भी राजस्थान की मेहमाननवाजी की जमकर तारीफ की।
  • शाहिद कपूर ने कहा IIFA का 25वां साल जयपुर में मनाना खास है। दर्शकों को मनोरंजक शाम देखने को मिलेगी।
  • करीना कपूर ने कहा मेरा परफॉर्मेंस खास रहेगा क्योंकि यह राज कपूर की 100वीं जयंती से जुड़ा होगा। इससे जुड़कर गर्व महसूस कर रही हूं।
  • कृति सेनन ने कहा मैंने राजस्थान में कई फिल्में शूट की हैं। मेरी एक अच्छी फिल्म मंडावा में शूट हुई थी। IIFA को भारत के बाहर आयोजित किया जाता है, लेकिन 25वां संस्करण जयपुर में होना गर्व की बात है।
  • माधुरी दीक्षित ने कहा राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत अद्भुत है। मेरे परफॉर्मेंस में राजस्थान की खूबसूरती की झलक देखने को मिलेगी।
  • बॉबी देओल ने कहा बचपन से राजस्थान आता रहा हूं। मेरे पापा धर्मेंद्र जी ने यहां कई शूटिंग की हैं। राजस्थान अपनापन महसूस कराता है।
फोटो क्रेडिट- दिनेश डाबी

फोटो सेशन और जयपुर में IIFA की धूम

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सभी बॉलीवुड सितारों का फोटो सेशन हुआ। जयपुर की पिंक सिटी इस समय बॉलीवुड की चमक से रोशन हो रही है। IIFA अवॉर्ड्स की भव्य रात का सभी को बेसब्री से इंतजार है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में IIFA 2025 का भव्य आगाज, CM भजनलाल बोले- राजस्थान की धरती सिनेमा के लिए स्वर्ग

ट्रेंडिंग वीडियो