शुरुआती दिनों में सिर्फ देखने आते थे लोग
जयपुर मेट्रो का उद्घाटन 3 जून, 2015 को हुआ था। शुरुआत में रोजाना का यात्री भार 51,552 रहा, लेकिन दिसंबर तक यह घटकर 21,975 रह गया। जनवरी 2016 में यह और घटकर 19,390, मार्च 2017 में 17,107 और दिसंबर 2017 में केवल 16.022 रह गया। इसकी वजह यह रही कि शुरुआती दिनों में लोग सिर्फ मेट्रो देखने आते थे। वहीं सितंबर 2020 में परकोटा क्षेत्र में मेट्रो संचालन शुरू हुआ, जिससे यात्री संख्या में फिर से वृद्धि होने लगी। हालांकि, डीपीआर में 2.1 लाख प्रतिदिन यात्रियों का अनुमान था, जो अब तक अधूरा है।भविष्य में उम्मीदें क्यों हैं?
विशेषज्ञों का मानना है कि फेज-2 के कार्य पूरे होने के बाद मेट्रो में यात्रीभार में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा। इस चरण में मेट्रो का विस्तार वीकेआइ, कलक्ट्रेट सर्कल, सवाई मानसिंह अस्पताल, रामबाग सर्कल, गांधी नगर स्टेशन और सीतापुरा तक किया जाएगा। इन इलाकों में प्रतिदिन लाखों लोगों कीआवाजाही होती है।