scriptJaipur Tanker Blast: जयपुर टैंकर ब्लास्ट में रिटायर IAS लापता, कार जलकर राख; DNA से होगी पहचान | Jaipur Tanker Blast Retired IAS Karni Singh missing in Jaipur cng blast identified through DNA | Patrika News
जयपुर

Jaipur Tanker Blast: जयपुर टैंकर ब्लास्ट में रिटायर IAS लापता, कार जलकर राख; DNA से होगी पहचान

राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह एलपीजी से भरे टैंकर के ब्लास्ट में रिटायर आइएएस लापता हो गए हैं।

जयपुरDec 21, 2024 / 10:06 am

Lokendra Sainger

jaipur tankar blast
Jaipur Gas Blast: राजधानी जयपुर में अजमेर रोड पर भांकरोटा के पास शुक्रवार सुबह एलपीजी से भरे टैंकर के यू-टर्न लेते समय भिड़ंत के बाद हुए गैस रिसाव और आग लगने (Jaipur Fire Incident) से हुए दर्दनाक हादसे ने राजधानी जयपुर को हिलाकर रख दिया। आग की लपटें तीन सौ मीटर तक फैलने से पूरा इलाका आग का गोला नजर आया।

संबंधित खबरें

इस हादसे के बाद से सेवानिवृत्त आइएएस करणी सिंह लापता हैं। घटना स्थल पर उनकी कार जलकर राख हो गई। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि मृतकों में से 5 की शिनाख्त के लिए डीएनए सैंपल लिया गया है। उनके परिजनों के आने पर ही डीएनए से मिलान कर शिनाख्त की जाएगी। उधर, हादसे में तीन मृतक पूरी तरह जल गए थे। उनकी पहचान भी डीएनए जांच से होगी।

14 लोगों की मौत

इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, इनमें कई तो जिंदा जल गए। 32 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें कई की स्थिति गंभीर है। अजमेर रोड पर हादसा इतना खतरनाक था कि आग के गोले उठते रहे और आस-पास के क्षेत्र में 41 वाहनों को चपेट में ले लिया।

# में अब तक

Hindi News / Jaipur / Jaipur Tanker Blast: जयपुर टैंकर ब्लास्ट में रिटायर IAS लापता, कार जलकर राख; DNA से होगी पहचान

ट्रेंडिंग वीडियो