scriptजयपुर में एक ही दिन में 2 युवाओं को आया हार्ट अटैक, एक बैंच पर बैठ-बैठे गिरा तो दूसरे की सोते-सोते हो गई मौत | Jaipur two youths had heart attacks in same day | Patrika News
जयपुर

जयपुर में एक ही दिन में 2 युवाओं को आया हार्ट अटैक, एक बैंच पर बैठ-बैठे गिरा तो दूसरे की सोते-सोते हो गई मौत

जयपुर में मानसरोवर इलाके में रहने वाले प्रदीप गुर्जर (35) और यतींद्र जाटोलिया (23) की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

जयपुरJan 06, 2025 / 03:18 pm

Lokendra Sainger

JAIPUR HEART ATTACK

JAIPUR HEART ATTACK

Jaipur News: राजधानी जयपुर में एक दिन में हार्ट अटैक से मौत के 2 मामले सामने आए हैं। मानसरोवर इलाके में रहने वाले प्रदीप गुर्जर (35) और यतींद्र जाटोलिया (23) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। प्रदीप गुर्जर रविवार को पार्क में वॉक कर रहे तभी हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। वहीं, रविवार देर रात नींद में साइलेंट अटैक आने से यतींद्र जाटोलिया की भी मौत हो गई थी।
चश्मदीद के अनुसार शिप्रापथ थाना इलाके की एसएफएस कॉलोनी के सेक्टर 5 में रविवार को सुबह 7.30 बजे प्रदीप गुर्जर (35) पार्क में घूम रहे थे। घूमने के बाद पार्क में रखी हुई बैंच पर बैठे। इसके बाद जमीन पर गिर गए।
शिप्रापथ थाना सीआई अमित कुमार ने बताया कि प्रदीप नाम का व्यक्ति के अचेत होने की जानकारी मिली। सूचना पर पीसीआर को मौके पर भेजा। निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृतक घोषित कर दिया था। डॉक्टरों ने बताया कि हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई। इसी दौरान प्रदीप के मोबाइल पर उसकी पत्नी का फोन आया। उन्हें बता दिया था कि प्रदीप की तबीयत खराब है।

यतींद्र जयपुर में रहकर पढ़ाई करता था

मानसरोवर इलाके में शनिवार को यतींद्र जाटोलिया की नींद में साइलेंट अटैक आने से मौत हो गई थी। यतींद्र कमरा लेकर रह रहे थे। उनके बड़े भाई निरंजन ने बताया कि यतींद्र जयपुर में रहकर पढ़ाई करता था। शनिवार रात को करीब 12 बजे पढ़ाई के बाद सो सोते समय साइलेंट अटैक आने से मौत हो गई। सुबह साथ में रहने वाले दोस्त ने 6 बजे उठाया तो शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में एक ही दिन में 2 युवाओं को आया हार्ट अटैक, एक बैंच पर बैठ-बैठे गिरा तो दूसरे की सोते-सोते हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो