scriptखुशखबरी: जेडीए ने अटल विहार व गोविन्द विहार योजना के आवेदन की तिथि बढ़ाई | JDA extended the date of application for Atal Vihar and Govind Vihar scheme | Patrika News
जयपुर

खुशखबरी: जेडीए ने अटल विहार व गोविन्द विहार योजना के आवेदन की तिथि बढ़ाई

JDA Housing Schemes: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की आवासीय योजनाओं में आवेदन करने वालों के लिए राहतभरी खबर है। जेडीए ने अटल विहार और गोविन्द विहार योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 7 फरवरी कर दी है।

जयपुरJan 08, 2025 / 08:35 pm

Kamlesh Sharma

jda news

jda news

JDA Housing Schemes : जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की आवासीय योजनाओं में आवेदन करने वालों के लिए राहतभरी खबर है। जेडीए ने अटल विहार और गोविन्द विहार योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 7 फरवरी कर दी है। अब अटल विहार योजना की लॉटरी 14 फरवरी और गोविन्द विहार की लॉटरी 20 फरवरी को निकाली जाएगी।

संबंधित खबरें

जेडीए अधिकारियों के मुताबिक अटल विहार योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी है और लॉटरी 14 फरवरी को निकाली जाएगी। इस योजना के तहत कालवाड़ रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का बास में भूखंड उपलब्ध हैं। वहीं, गोविंद विहार आवासीय योजना जोन-10 में गोविंदपुरा-रोपाड़ा और हैरिटेज सिटी के पास विकसित की गई है। इस योजना की लॉटरी 20 फरवरी को निकाली जाएगी।
यह भी पढ़ें

JDA ने आवासीय योजना में बदले नियम, अब ये लोग भी कर सकेंगे अप्लाई

तीन योजनाओं में 756 भूखंड

कोविड के बाद पहली बार जेडीए ने एक साथ 756 भूखंडों की योजनाएं पेश की है। इनमें कालवाड़ रोड स्थित अटल विहार में 284, गोविंद विहार में 202, और पटेल नगर में 270 भूखंड शामिल हैं।

Hindi News / Jaipur / खुशखबरी: जेडीए ने अटल विहार व गोविन्द विहार योजना के आवेदन की तिथि बढ़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो