scriptJDA Lottery : इंतजार खत्म, जेडीए लॉटरी में असफल आवेदकों को रिफंड मिलना शुरू, दो दिन में बैंक खाते में होगा जमा | JDA Lottery: The wait is over, unsuccessful applicants in JDA lottery have started getting refunds, refund will be credited to the account in two days | Patrika News
जयपुर

JDA Lottery : इंतजार खत्म, जेडीए लॉटरी में असफल आवेदकों को रिफंड मिलना शुरू, दो दिन में बैंक खाते में होगा जमा

JDA Refund Process : आवेदन किया था लेकिन लॉटरी नहीं लगी? अब रिफंड पर जानें बड़ा अपडेट। बैंक खाते में कब पहुंचेगा आपका पैसा? जानिए पूरी प्रक्रिया।

जयपुरMar 06, 2025 / 12:57 pm

rajesh dixit

When will Lottery for JDA 2 Housing Schemes be Drawn know Date
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से आवासीय योजनाओं में असफल रहे आवेदकों का रिफण्ड बैंक खातों में जमा होना शुरू हो गया है। जेडीए के अनुसार सभी असफल आवेदकों की रिफण्ड राशि अगले दो दिन के अंदर जमा हो जाएगी।
आपको बता दें कि जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से फरवरी में तीन आवासीय योजनाओं अटल विहार, गोविंद विहार व पटेल नगर की लॉटरी निकाली थी। जेडीए ने बताया है कि असफल आवेदकों की सूची बैंक के पास भेज दी है।

बैंक को भेज दी सूची

बैंक को पैसे वापस करने के लिए सूची भेज दी है। सभी योजनाओं के असफल आवंटियों को एक साथ पैसे भेजे जा रहे है। कल शाम तक सभी के पैसे वापस आ जाएंगे।
-देवाराम, विशेषाधिकारी आर एम, अतिरिक्त निदेशक राजस्व एवं संपत्ति निस्तारण, जेडीए

जानिए किस तरह से आएगा आपका रिफण्ड

जेडीए ने आवेदन फॉर्म में लिखित में स्पष्ट कर दिया था कि असफल आवेदकों का रिफण्ड उसी तरीके से दिया जाएगा जिस तरीके से आवेदक ने पंजीकरण राशि जमा कराई है।
आवेदन फॉर्म के अनुसार “असफल आवेदकों को पंजीकरण राशि का रिफण्ड ई-मित्र के माध्यम से आवेदन करने पर आवेदक के बैंक खाते में और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा करने पर जिस माध्यम से राशि जमा हुई है उसी माध्यम से ऑनलाइन ही वापस किया जाएगा।”

आवेदन शुल्क नहीं मिलेगा वापस

जेडीए ने सभी आवेदन फॉर्म के साथ आवेदन शुल्क भी लिया था। यह आवेदन शुल्क एक हजार रुपए रखा गया है। आपको बता दें कि असफल आवेदक को यह एक हजार रुपए का शुल्क नहीं दिया जाएगा। बाकी रजिस्ट्रेशन राशि आवेदक के खाते में जमा हो जाएगी।

इन तीन योजनाओं की जेडीए ने निकाली थी लॉटरी

जेडीए ने फरवरी में तीन आवासीय योजनाओं की लॉटरी निकाली। इनमें से अटल विहार की 14 फरवरी को, गोविंद विहार की 20 फरवरी और पटेल नगर की लॉटरी 24 फरवरी को निकाली थी। इन तीनों योजनाओं में 756 भूखण्ड दे।
यह भी पढ़ें

10th Pass Jobs : एक दिन, 40 कंपनियां, 10वीं पास से लेकर डिप्लोमा वालों तक के लिए नौकरी का सुनहरा मौका

विशेष शिविरों का आयोजन शुरू

जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से अटल विहार आवासीय योजना के सफल आवंटियों के दस्तावेज की जांच कर गुरुवार से आवंटन सह मांग पत्र जारी किए जाएंगे। इसके लिए 6 व 7 मार्च को जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में शिविर लगाया जाएगा।
जेडीसी आनन्दी ने बताया कि आवंटन सह मांगपत्र जारी करने के लिए दो दिन शिविर लगाए जाएंगे। ये शिविर सुबह 10 बजे से आयोजित किए जाएंगे। सफल आवंटियों को मूल दस्तावेज के साथ आना होगा।

Hindi News / Jaipur / JDA Lottery : इंतजार खत्म, जेडीए लॉटरी में असफल आवेदकों को रिफंड मिलना शुरू, दो दिन में बैंक खाते में होगा जमा

ट्रेंडिंग वीडियो