scriptपहले दिन Love Marriage की, दूसरे दिन लड़के को उठा ले गए, अब पुलिस कर रहीं मामले की जांच | Love marriage on the first day, on the second day the girl's family came in cars, took the boy away and beat everyone with sticks. | Patrika News
जयपुर

पहले दिन Love Marriage की, दूसरे दिन लड़के को उठा ले गए, अब पुलिस कर रहीं मामले की जांच

Love मैरिज करना एक लड़के को तब भारी पड़ गया, जब लड़की के परिवार वालों ने उसके परिवार पर हमला कर दिया।

जयपुरMay 05, 2025 / 09:49 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। लव मैरिज करना एक लड़के को तब भारी पड़ गया, जब लड़की के परिवार वालों ने उसके परिवार पर हमला कर दिया। लड़की के घर वालों ने लड़के के घर में घुसकर परिवार वालों को बुरी तरह पीटा। फिर लड़के को गाड़ी में पटक कर ले गए और रास्ते में फेंककर चले गए। मामला रामनगरिया थाना इलाके का है। अब पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

पूरे राजस्थान में आज भी आंधी-बारिश की चेतावनी, जयपुर सहित 22 जिलों में येलो, सीकर सहित 11 जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी

पुलिस के अनुसार बेटी की लव मैरिज से नाराज परिवार ने ससुरालवालों को घर से बाहर निकाल लाठी-डंडों से जमकर पीटा। हमले में युवती के ससुरालवालों के गंभीर चोटें आई है। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में गाड़ियों में आए लाठी-डंडों से लैंस हमलावरों की करतूत कैद हो गई। पीड़ित परिवार की ओर से रामनगरिया थाने में मामला दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़ें

रिश्वत के आरोपी विधायक जयकृष्ण पटेल को एसीबी लेगी रिमांड पर, इधर : 20 लाख रुपए लेकर भागने वाले की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि जगतपुरा निवासी पीड़ित पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि उनके बेटे ने एक लड़की से लव मैरिज की। एक मई को बेटा-बहू ने घर आकर लव मैरिज करने के बारे में बताया। बहू से पूछने पर उसने बेटे के साथ रहने के लिए घरवालों को कहा। अगले दिन 2 मई की शाम करीब 4 बजे बहू के घरवाले सहित 15-20 जने गाड़ियों में भरकर आए। डोर बेल बजाने पर गेट खोलने पर अंदर घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। घर के बाहर पकड़कर बाहर निकाल लाठी-डंडों से मारपीट की।
उनके घर में रखा सामान तोड़ दिया। परिवार के लोगों को लाठी-डंडों से पीटा और बेटे को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। कुछ दूरी पर चलती गाड़ी से हॉस्पिटल के पास फेंक दिया। जिससे उसके गंभीर चोट आई। हमले के बाद गाड़ियों में बैठकर सभी फरार हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। पुलिस की ओर से अब मामले की जांच जारी है।

Hindi News / Jaipur / पहले दिन Love Marriage की, दूसरे दिन लड़के को उठा ले गए, अब पुलिस कर रहीं मामले की जांच

ट्रेंडिंग वीडियो