scriptसूरत में भीषण आग पर मदन राठौड़ की प्रेसवार्ता: REET परीक्षा में जनेऊ उतरवाने पर बोले, स्मार्टफोन पर गहलोत को लिया आड़े हाथ | Madan Rathod's press conference on the massive fire in Surat: Said- 'Very saddened by the accident, CM Bhajanlal will go to Surat today'; also targeted Gehlot | Patrika News
जयपुर

सूरत में भीषण आग पर मदन राठौड़ की प्रेसवार्ता: REET परीक्षा में जनेऊ उतरवाने पर बोले, स्मार्टफोन पर गहलोत को लिया आड़े हाथ

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सूरत स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग को लेकर प्रेसवार्ता की।

जयपुरMar 02, 2025 / 03:51 pm

Lokendra Sainger

madan rathore

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की प्रेसवार्ता

राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने रविवार को सूरत स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग को लेकर प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सूरत जाएंगे। वहां गुजरात सरकार की तरफ से सहयोग दिलाने का प्रयास करेंगे और जरूरत पड़ी तो हमारी सरकार भी सहयोग करेगी।

संबंधित खबरें

इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए स्मार्टफोन को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने रीट परीक्षा के दौरान जनेऊ उतरवाने को लेकर कहा कि ‘परंपराओं से हटकर के बहुत ही ज्यादा जागरूक दिखाने का जो काम करता है, यह ठीक नहीं है।’
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि ‘निजी मार्केट है, उनकी निजी व्यवस्था है। वहां जो उपकरण चालू होने चाहिए थे, कोशिश की लेकिन वह चालू नहीं हुए। उसके कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका और बहुत बड़ा नुकसान हो गया। लगभग 1500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और आस-पास घरों में बहुत क्षति हुई है। कहीं भी ऐसा हादसा होता है तो बहुत दुखद है, हम सभी सूरत की इस घटना से बहुत दुखी है।

CM भजनलाल आज जाएंगे सूरत

उन्होंने कहा कि विशेष कर मार्केट के अंदर राजस्थान के सर्वाधिक व्यापारी है, जिसमें अपने झुंझुनूं, पाली जालौर, सिरोही, जोधपुर, बाड़मेर, जयपुर, राजसमंद और भीलवाड़ा क्षेत्र के व्यापारी बहुत अधिक मात्रा में है। उनकी करोड रुपए की कीमत की साड़ियां जल गई, यहां तक की कैश राशि में भी आग लग गई। सारा रिकॉर्ड जल गया, जिसमें वह दुनियाभर की उधारी को लिखकर रखते हैं। जिसकी रिकवरी करवाना मुश्किल है।
मदन राठौड़ ने कहा कि ‘इसके लिए हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज अपने अन्य कार्यक्रमों को छोड़कर सूरत जाने का निर्णय किया है। यह कार्यक्रम रात को ही तय कर दिया था। सीएम ने गुजरात के मुख्यमंत्री से चर्चा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी चर्चा की। वहां पहुंचकर गुजरात सरकार की तरफ से जो सहयोग दिला सकते हैं, उसका प्रयास करेंगे और जरूरत पड़ी तो हमारी सरकार भी सहयोग करेगी।

स्मार्टफोन पर गहलोत पर साधा निशाना

इस दौरान मीडिया ने मदन राठौड़ से गहलोत के महिलाओं को स्मार्टफोन बांटने को लेकर सरकार पर तंज को लेकर सवाल पूछा। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ‘उन्होंने टैबलेट खरीदे थे, वह बहुत कम कीमत के थे और रुपए बहुत अधिक बताए गए। सरकार के खजाने में भी लूट का काम किया, कहीं-कहीं तो जनता ने भी लौटा दिए। ऐसे सस्ते फोन खरीद करके सरकारी धन का दुरुपयोग किया। पैसा कम लगाया, बिल अधिक का बनवाया।’

रीट परीक्षा के दौरान जनेऊ उतरवाने पर भी बोले

नीट परीक्षा के दौरान जनेऊ उतरवाने पर मदन राठौड़ ने जवाब देते हुए कहा कि ‘जो परंपराओं से हटकर के बहुत ही ज्यादा जागरूक दिखाने का काम करता है, यह ठीक नहीं है। किन-किन चीजों से नकल होती है, इसके लिए उसकी बुद्धि भी काम करनी चाहिए, जो अधिकारी वहां लगा हुआ है। ऐसा जिसने भी किया उसको सजा दी गई है।’ किरोड़ी लाल के बंगले को लेकर पूछे गए प्रश्न पर मदन राठौड़ ने कहा कि मुझे इस चीज की कोई जानकारी नहीं है।

Hindi News / Jaipur / सूरत में भीषण आग पर मदन राठौड़ की प्रेसवार्ता: REET परीक्षा में जनेऊ उतरवाने पर बोले, स्मार्टफोन पर गहलोत को लिया आड़े हाथ

ट्रेंडिंग वीडियो