scriptमहाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से दर्शन के नाम पर ठगी, चल रहा रैकेट | Maha Kumbh 2025: Fraud in the name of darshan from helicopter, racket going on | Patrika News
जयपुर

महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से दर्शन के नाम पर ठगी, चल रहा रैकेट

पहले कॉटेज, होटल और टेंट बुकिंग के नाम पर ठगी की जा रही थी, जब इसका खुलासा हुआ तो ठगों ने अब हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ठगी शुरू कर दी है

जयपुरFeb 01, 2025 / 09:04 am

MOHIT SHARMA

मोहित शर्मा.

जयपुर. प्रयागराज महाकुंभ 2025 में जमकर लोग जा रहे हैं। पहले 2 राजसी स्नानों में करोड़ों लोग श्रद्धा की डुबकी लगा चुके हैं। देश-दुनिया से प्रयागराज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। वहीं अब यहां कई ठग भी सक्रिय हो गए हैं। महाकुंभ में सुविधाओं की बुकिंग के नाम पर ठग लोगों की गाढ़ी कमाई लेकर छू-मंतर हो रहे हैं। पुलिस भी लोगों को सावधान कर रही है। वहीं ठग भी नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। पहले कॉटेज, होटल और टेंट बुकिंग के नाम पर ठगी की जा रही थी, जब इसका खुलासा हुआ तो ठगों ने अब हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ठगी शुरू कर दी है। यहां पवन हंस हेलिकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनी के नाम से रैकेट चल रहा है। पुलिस ने भी इनसे बचने की लोगों को सलाह दी है। पहले भी केदारनाथ यात्रा के दौरान इस तरह की ठगी हो चुकी है।
दरअसल, महाकुंभ मेले में हेलीकॉप्टर से प्रयागराज के हवाई दर्शन की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके लिए 1296 रुपए प्रति व्यक्ति टिकिट का रेट तय किया हुआ है। करीब ७ मिनट की यह यात्रा है। किराया भी कम है, ऐसे में लोग बिना सोचे समझे ही यात्रा की बुकिंग करा रहे हैं। सेवा का लाभ लेने वालों की भीड़ बहुत ज्यादा है, ऐसे में अब हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ठगी भी हो रही है। इसी कड़ी में असम के ज्योतिषाचार्य पंडित विष्णु उपाध्याय के साथ भी ठगी हो गई। उनसे प्रयागराज में हेलीकॉप्टर से महाकुंभ दर्शन के नाम पर 5184 रुपए ठग लिए गए। फिलहाल हेलिकॉप्टर टिकिट बुकिंग बंद है। 03 फरवरी से 09 फरवरी की अवधि के लिए बुकिंग पोर्टल 1 फरवरी से शुरू होगा।
यात्रियों को दे रहे धोखा
पवन हंस हेलिकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ धोखेबाज व्यक्तियों ने एक फर्जी वेबसाइट बना ली है। पवन हंस के नाम पर यात्रियों को धोखा दे रहे हैं और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों के लिए पवन हंस द्वारा कन्फर्म टिकट उपलब्ध कराने का आश्वासन दे रहे हैं। वे पवन हंस लिमिटेड के नाम पर फर्जी ऑर्डर ले रहे हैं और विभिन्न माध्यमों जैसे गूगल पे, पेटीएम और अकाउंट ट्रांसफर आदि के जरिए भुगतान स्वीकार कर रहे हैं। कंपनी ने इस मामले में आवश्यक जांच और उचित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पवन हंस सभी संबंधित लोगों को सूचित करना चाहता है कि, पवन हंस की ओर से बुकिंग करने के लिए हमारे पास कोई सूचीबद्ध/नियुक्त एजेंसी/ट्रैवल एजेंट नहीं है। साथ ही, हम अपने यात्रियों को पवन हंस टिकट बुकिंग के लिए किसी तीसरे पक्ष/ट्रैवल एजेंट/व्यक्ति/एजेंसी को भुगतान करने की सलाह कभी नहीं देते हैं। यात्रियों को सलाह दी है कि वे पवन हंस लिमिटेड हेलीकॉप्टर सेवाओं के लिए अपनी टिकटें केवल हमारी बुकिंग वेबसाइट के माध्यम से ही बुक करें। ठग पवन हंस नाम की कंपनी का नाम ठगी में इस्तेमाल कर रहे हैं। निजी नंबरों-यूपीआई आईडी पर पेमेंट ले रहे हैं। पेमेंट लेने के बाद वो ठगी के शिकार लोगों को ब्लॉक कर गायब हो जा रहे हैं।
यहां करें शिकायत
मेले में किसी भी तरह के फर्जीवाड़े से बचे रहने के लिए महाकुंभ पुलिस ऐप को डाउनलोड कर लें। किसी भी संभावित खतरे से बचे रहने के लिए समाचार और अलर्ट पर ध्यान दें। अगर मेले में किसी फर्जी वेबसाइट, ऐप या सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी मिले तो तुरंत इसकी शिकायत करें। पुलिस ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार होता है, तो वो नेशनल हेल्पलाइन 1930 या साइबर क्राइम की रिपोर्ट के लिए अधिकृत वेबसाइट और पर भी शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके अलावा यूपी पुलिस की यूपीकॉप ऐप के जरिए भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
फर्जी वेबसाइट
https://www.pawanhans.in
https://himalayantrip.co.in

सही वेबसाइट
booking. pawanhans.co.in


यहाँ करें शिकायत

Www.cybercrime.gov.in या 1930 पर कॉल करें।
महाकुंभ मेला हेल्पलाइन 1920 या www.kumbh.gov.in

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Jaipur / महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से दर्शन के नाम पर ठगी, चल रहा रैकेट

ट्रेंडिंग वीडियो