scriptभजनलाल सरकार अपने बजट में दे सकती है महिलाओं को कई राहत, ‘महिला मित्र’ सहित कई घोषणाओं की उम्मीद | Bhajanlal Government Can Give Many Reliefs to Women in Rajasthan Budget Many Announcements including Mahila Mitra are Expected | Patrika News
जयपुर

भजनलाल सरकार अपने बजट में दे सकती है महिलाओं को कई राहत, ‘महिला मित्र’ सहित कई घोषणाओं की उम्मीद

Rajasthan Budget : राजस्थान में महिलाओं की मदद को ‘महिला मित्र’ बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। ये ‘महिला मित्र’ महिलाओं को कानूनी सहायता से लेकर रोजगार तक में मदद करेंगी। उम्मीद की जा रही है कि महिलाओं को राहत पहुंचाने के लिए भजनलाल सरकार बजट में कई घोषणाएं कर सकती है।

जयपुरFeb 01, 2025 / 11:25 am

Sanjay Kumar Srivastava

Bhajanlal Government Can Give Many Reliefs to Women in Rajasthan Budget Many Announcements including Mahila Mitra are Expected

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा

Rajasthan Budget 2025 : राजस्थान में महिलाओं की मदद के लिए ’महिला मित्र’ बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। ये महिला सुरक्षा के अलावा उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर भी मदद करेगी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने महिला सुरक्षा को लेकर महिला मित्र लगाने की कवायद शुरू की है। इसे लेकर राज्य सरकार बजट में घोषणा कर सकती है।

बजट के लिए भेजे गए सुझावों में महिला मित्रों को किया शामिल

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बजट के लिए भेजे गए सुझावों में महिला मित्रों को शामिल किया है। महिला मित्र योजना की प्रथम इकाई के रूप में ग्राम पंचायत के ऊपर एक महिला मित्र बनाई जाएगी। वह महिला सपूर्ण ग्राम पंचायत की महिलाओं से समन्वय बनाने के साथ राज्य व केन्द्र सरकार की ओर से चलाई जाने वाली महिला एवं बाल विकास की योजनाओं और स्वरोजगार की योजनाओं के साथ उनके अधिकार व कर्तव्यों की भी जानकारी देंगी। इसके अलावा उनकी सुरक्षा को लेकर भी काम करेंगी। इसके लिए अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत भी करवाएगी।

सरकारी व निजी कार्यालयों में क्रेच की सुविधा

सरकारी व निजी कार्यालयों में काम करने वाली महिलाओं के छोटे बच्चों के लिए क्रेच की सुविधा विकसित कर सकती है। इसके लिए सभी सरकारी कार्यालयों में अलग से क्रेच होगा, वहीं निजी कार्यालयों में भी यह सुविधा मिल सकती है। इससे कामकाजी महिलाओं को राहत मिलेगी। विभाग ने जिन कार्यालयों में 50 से अधिक महिलाएं काम करती हैं, उनमें क्रेच की सुविधा विकसित करने की कवायद की है।
यह भी पढ़ें

IPS Transfer in Rajasthan : भजनलाल सरकार का आधी रात को पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल, 24 IPS के तबादले, देखें लिस्ट

बजट को लेकर सुझाव

महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रबुद्धजनों के साथ विभिन्न एनजीओ व महिला संगठनों से बजट को लेकर सुझाव लिए हैं। इन सुझावों को मुख्यमंत्री कार्यालय भिजवा दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Good News : इंतजार खत्म…राजस्थान में मार्च में कचरे से बनेगी बिजली, निगम की होगी खूब कमाई

ये भी मिल सकती है राहत

1- व्हीकल रोड टैक्स में महिलाओं को सब्सिडी की घोषणा हो सकती है।
2- सर्वाइकल कैंसर का उपचार नि:शुल्क करने का भी सुझाव।

यह भी पढ़ें

Union Budget 2025 Today : राजस्थान की जनता की केन्द्रीय बजट 2025 से क्या है अपेक्षाएं, जानें

यह भी पढ़ें

Weather Update : राजस्थान में कल से बदलेगा मौसम, नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव, 6 संभाग में होगी बारिश

Hindi News / Jaipur / भजनलाल सरकार अपने बजट में दे सकती है महिलाओं को कई राहत, ‘महिला मित्र’ सहित कई घोषणाओं की उम्मीद

ट्रेंडिंग वीडियो