Rajasthan Politics: राजस्थान के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम के दामाद के घूस लेकर गायब होने की खबरें मीडिया में चल रही है। बताया जा रहा है कि अनिल खटाना पिछले दो माह से सीबीआई की गिरफ्त से बाहर है। जिसे लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि ‘आरोपी राजस्थान में ही कहीं छिपे हैं।’
गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि “ससुर” चलाए सरकार दामाद करे जमकर भ्रष्टाचार!मुख्यमंत्री के परम मित्र और भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के दामाद पर घूस लेकर फरार होने एवं भ्रष्टाचार के संगीन आरोप हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि CBI दो महीने से आरोपी को तलाश रही है, अंदेशा है कि वो अपने निवासी राज्य राजस्थान में ही कहीं छिपे हैं, जहां आरोपी के ससुर बेढ़म पुलिस के प्रमुख गृह राज्य मंत्री हैं। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म जी को तुरंत मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए। ताकि जांच प्रभावित न हो और पुलिस व एजेंसियां स्वतंत्र होकर अपनी कार्रवाई कर सके।
बार-बार बदल रहा लोकेशन
मीडिया में चर्चा है कि गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम के दामाद अनिल खटाना को पकड़ने के लिए राजस्थान में दबिश भी दे चुकी है। एजेंसी ने 16 व 18 मार्च को भरतपुर व डीग में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। लेकिन, अनिल खटाना को गिरफ्त में नहीं ले पाए। सीबीआई से जुड़े सूत्रों के अनुसार खटाना अभी भी राजस्थान में ही कहीं छिपा है, लेकिन शातिर तरीके से बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा है।