रविवार सुबह मृतका का शव खंडेल गांव के जलदाय विभाग के सरकारी कुएं में मिला। मौके पर पहुंची फुलेरा थाना पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकाला। बाद में फुलेरा अस्पताल में महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। शादी की तैयारियों के बीच जब महिला का शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। ऐसे में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई।
दूदू में शव मिलने से सनसनी
इधर, दूदू शहर में हाईवे के जयपुर रोड पर बस स्टॉपेज के पास केबिन में एक जने का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर थानाधिकारी मुकेश कुमार पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को मोर्चरी में रखवाया।
थानाधिकारी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त फागी निवासी कानाराम पुत्र आनंदीलाल माली के रूप में हुई है। पुलिस अब मौत के कारणों की जांच कर रही है। शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मृतक के भतीजे दिनेश कुमार माली ने रिपोर्ट दी है।