scriptBJP President Election: फिर टला बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव, वजह आई सामने | Election of BJP's national president postponed, JP Nadda will remain president | Patrika News
राष्ट्रीय

BJP President Election: फिर टला बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव, वजह आई सामने

BJP President Election: बीजेपी के संविधान के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव तब तक नहीं हो सकता, जब तक आधे से ज्यादा राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पूरे न हो जाएं।

भारतApr 28, 2025 / 05:55 pm

Ashib Khan

BJP President Election: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव एक बार फिर टल गया है। जेपी नड्डा अभी कुछ समय के लिए और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक पहलगाम आतंकी हमले के कारण इस चुनाव को कुछ समय के लिए टाल दिया है। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कब होंगे, इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है। यह फैसला पार्टी की शीर्ष इकाई ने लिया है। 

पहलगाम आतंकी हमला मुद्दा को सुलझाने में जुटी BJP

हालांकि पहले खबर सामने आई थी कि पार्टी को मई महीने में नया अध्यक्ष मिल सकता है, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पैदा हुई तनाव की परिस्थितियों में बीजेपी ने चुनाव को टालने का फैसला लिया है, क्योंकि केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की सरकार है और पार्टी इस मुद्दे को अच्छे से सुलझाने की कोशिश कर रही है। 

पहले भी बढ़ चुका है नड्डा का कार्यकाल

बता दें कि बीजेपी के संविधान के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव तब तक नहीं हो सकता, जब तक आधे से ज्यादा राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पूरे न हो जाएं। अभी तक 14 राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष चुने गए हैं और बाकी राज्यों में प्रक्रिया चल रही है। जेपी नड्डा का कार्यकाल पहले ही बढ़ाया जा चुका है, और वह फिलहाल अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।

2020 में नड्डा बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

बता दें कि 2019 में जेपी नड्डा को बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था। इसके बाद जनवरी 2020 में वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे। हालांकि बाद में जनवरी 2023 में नड्डा का कार्यकाल खत्म होने वाला था। लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए उनका कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया गया था। 
यह भी पढे़ं- बिहार में कांग्रेस के पतन से RJD का हुआ उदय, जानें राष्ट्रीय पार्टियों का प्रभाव क्यों हुआ कम

इन नामों पर चल रही चर्चा

सियासी गलियारों में जेपी नड्डा के बाद बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? इसकी खूब चर्चा हो रही है। पिछले 6 महीने में बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए कई नामों की चर्चा मीडिया में हो चुकी है। हालांकि जिन नामों पर सबसे ज्यादा चर्चा है वे हैं- शिवराज सिंह चौहान, सुनील बंसल, धर्मेंद्र प्रधान, रघुवर दास, स्मृति ईरानी। 

Hindi News / National News / BJP President Election: फिर टला बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव, वजह आई सामने

ट्रेंडिंग वीडियो