बेनीवाल ने जयपुर स्थित आवास पर बुधवार को मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार जिस उद्देश्य से सर्वदलीय बैठक बुला रही है वह राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि राष्ट्रीय मुद्दा है। सरकार को लोकतंत्र में छोटे दलों की भूमिका को नकारना नहीं चाहिए, प्रत्येक दल को सुनना चाहिए। उन्होंने मांग की कि सरकार अब पीओके को वापस भारत के हिस्से में शामिल करे।
निकाला मार्च
बेनीवाल ने कहा कि पुलिस उप निरीक्षक भर्ती रद्द करवाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। मॉकड्रिल का समय पूरा होने के बाद बुधवार को उनके नेतृत्व में शहीद स्मारक तक पैदल मार्च निकाला गया। 9 आतंकी ठिकानों पर की कार्रवाई
पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना ने बुधवार को एयर स्ट्राइक किया था। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सेना ने मिसाइल दागकर हमला किया। सेना ने बुधवार तड़के बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 जगहों पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इंडियन एयरफोर्स ने बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, सवाई, बिलाल, कोटली, बरनाला, सरजाल और महमूना में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एयरस्ट्राइक की।