scriptRTE Lottery : इंतजार हुआ अब खत्म, बदलेगी किस्मत, शिक्षा मंत्री के हाथों खुलेगी लॉटरी | Now the wait is over, lottery is tomorrow | Patrika News
जयपुर

RTE Lottery : इंतजार हुआ अब खत्म, बदलेगी किस्मत, शिक्षा मंत्री के हाथों खुलेगी लॉटरी

RTE Admission : किस्मत बदलेगी या इंतजार बढ़ेगा? 9 अप्रैल को आरटीई की लॉटरी में होगा फैसला। 3. 39 लाख बच्चों की नजरें अब एक तारीख पर – आरटीई लॉटरी कल।

जयपुरApr 09, 2025 / 09:14 am

rajesh dixit

जयपुर। शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत राजस्थान में निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब सभी की निगाहें 9 अप्रैल पर टिकी हैं, जब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर लॉटरी निकालकर चयनित बच्चों की सूची जारी करेंगे। इस बार करीब 3.39 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें पीपी 3 प्लस (3 से 4 वर्ष) और पहली कक्षा (6 से 7 वर्ष) के बच्चों का चयन होना है। लॉटरी प्रक्रिया शिक्षा संकुल, जयपुर में सुबह 10.30 बजे शुरू होगी। चयनित अभ्यर्थी 9 से 15 अप्रैल तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे।

आवेदन प्रक्रिया गत 25 मार्च से सात अप्रेल तक चली

शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। प्रवेश प्रक्रिया गत 25 मार्च से सात अप्रेल तक चली। करीब 3.39 लाख तक आवेदन जमा होने की जानकारी सामने आई है। अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की गई थी, लेकिन शिक्षा विभाग ने तिथि को नहीं बढाया। अब नौ अप्रेल को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर लॉटरी निकालेंगे।

लॉटरी में चयनित विद्यार्थियों के नाम होंगे तय

इस योजना के तहत पीपी 3 प्लस (3 से 4 वर्ष) और पहली कक्षा (6 से 7 वर्ष) में बच्चों का प्रवेश होगा। आवेदन प्रक्रिया के बाद 9 अप्रेल को लॉटरी निकाली जाएगी, जिससे चयनित विद्यार्थियों के नाम तय होंगे। इसके बाद अभिभावक 9 से 15 अप्रेल तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे।

21 अप्रैल तक होगी आवेदन पत्रों की जांच

आवेदन पीपी 3 प्लस और पहली कक्षा के लिए होंगे। पीपी 3 प्लस में 3 से 4 साल और पहली कक्षा में 6 से 7 साल के बच्चे का प्रवेश हो सकेगा। ऑनलाइन लॉटरी 9 अप्रैल को निकाली जाएगी। इसके बाद 9 से 15 अप्रैल तक अभिभावक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। स्कूल द्वारा 21 अप्रैल तक आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी।

10.30 बजे शिक्षा संकुल में निकलेगी लॉटरी

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर कल 9 अप्रेल को सुबह 10.30 बजे शिक्षा संकुल में आयोजित एक सादे समारोह में राइट टू एजुकेशन के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की लॉटरी निकलेंगे।

Hindi News / Jaipur / RTE Lottery : इंतजार हुआ अब खत्म, बदलेगी किस्मत, शिक्षा मंत्री के हाथों खुलेगी लॉटरी

ट्रेंडिंग वीडियो