scriptराजस्थान में जगह-जगह ऐसे मनाया एयरस्ट्राइक का जश्न, कोई पाकिस्तानी टैंक पर चढ़कर नाचा तो कुछ ने लगाए नारे, देखें तस्वीरें | Pakistan Airstrike Celebration In Rajasthan People Dance On Pakistani Tanks | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में जगह-जगह ऐसे मनाया एयरस्ट्राइक का जश्न, कोई पाकिस्तानी टैंक पर चढ़कर नाचा तो कुछ ने लगाए नारे, देखें तस्वीरें

Photos Of Pakistan Airstrike Celebration: अजमेर और बीकानेर में गैस प्लांट पर मॉक ड्रिल किया गया तो कोटा, उदयपुर सहित जिला मुख्यालयों पर एयर स्ट्राइक व दुश्मन के हमलों से बचाव का अभ्यास किया गया।

जयपुरMay 08, 2025 / 11:42 am

Akshita Deora

नीचे देखें तस्वीरें

Mockdrill
राजस्थान में बुधवार को समूचे प्रदेश में एक ओर जहां लोग पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक से झूम उठे।
Mockdrill
उदयपुर में पटाखे चलाए गए तो जोधपुर में 1971 के युद्ध में पाकिस्तान सेना के छोड़े गए टैंकों पर नृत्य करते हुए आतिशबाजी की।
Mockdrill
वहीं दूसरी ओर अजमेर और बीकानेर में गैस प्लांट पर मॉक ड्रिल किया गया।
Mockdrill
कोटा, उदयपुर सहित जिला मुख्यालयों पर एयर स्ट्राइक व दुश्मन के हमलों से बचाव का अभ्यास किया गया।
Mockdrill
स्कूलों में बच्चों को हवाई हमलों के समय बचाव के लिए प्रशिक्षित किया गया।
Mockdrill
बाड़मेर के मॉकड्रिल के दौरान की तस्वीर।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में जगह-जगह ऐसे मनाया एयरस्ट्राइक का जश्न, कोई पाकिस्तानी टैंक पर चढ़कर नाचा तो कुछ ने लगाए नारे, देखें तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो