scriptPolice Action : मोबाइल पर सड़क ठेकेदार को धमकी देना पड़ा भारी, आरोपी गिरफ्तार | Police Action: Threatening a road contractor over mobile phone proved costly, accused arrested | Patrika News
जयपुर

Police Action : मोबाइल पर सड़क ठेकेदार को धमकी देना पड़ा भारी, आरोपी गिरफ्तार

कोटपूतली-बहरोड़ जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत विराटनगर थाना पुलिस ने सड़क ठेकेदार को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जयपुरMar 06, 2025 / 09:39 am

Mohan Murari

– विराटनगर थाना पुलिस की कार्रवाई

जयपुर। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत विराटनगर थाना पुलिस ने सड़क ठेकेदार को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ करते हुए मामले में जुटी हुई है।
पुलिस कार्रवाई

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के निर्देशन एवं वृताधिकारी विराटनगर शिप्रा राजावत के सुपरविजन में थानाधिकारी सोहनलाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तत्परता दिखाते हुए ग्राम मैड से झाडोदिया की ढाणी तक बनने वाली सड़क के ठेकेदार जयराम यादव को मोबाइल पर धमकी देने वाले आरोपी हेमराज मीणा पुत्र जगदीश प्रसाद मीणा (25 वर्ष) निवासी झाडोदिया की ढाणी मैड थाना विराटनगर की गहनता से तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News / Jaipur / Police Action : मोबाइल पर सड़क ठेकेदार को धमकी देना पड़ा भारी, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो