दरअसल बिटिया के पिता भव्य विश्नोई हैं जो हरियाणा के बड़े परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वे कुछ दिन पहले तक विधायक थे। उनका परिवार का राजनीति में बड़ा नाम है। हांलाकि पिछले दिनों विधानसभा चुनाव में भव्य विश्नोई को हार का सामना करना पड़ा। बेटी के पैदा होने के बाद से पिता इतने उत्साहित हैं कि सोशल मीडिया पर आने वाले हर मैसेज का जवाब खुद दे रहे हैं। लोग बच्ची के जन्म पर बधाईयां दे रहे हैं तो पिता उनका अभिवादन कर रहे हैं।
बिटिया की मां परी विश्नोई, विश्नोई समाज की इकलौती महिला आईएएस अधिकारी हैं। वे राजस्थान के बीकानेर शहर के छोटे से गांव कांकड़ा में जन्मी हैं। उन्होनें हरियाणा में शादी की है और वर्तमान में वे सिक्किम में तैनात हैं। उनका जन्म 1996 में हुआ था। वे तीनों राज्यों में अपने अलग.अलग परिवार को बखूबी संभाल रही हैं। खूबसूरती और काम करने के तरीके को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं।