scriptकौन है ये बच्ची जो पैदा होते ही बन गई सेलिब्रिटी, इतने हजार लोगों ने देखी पहली पिक्चर, मां IAS और पिता हैं राजनीति के माहिर | rajastha-ias-pari-bishnoi-daughter-viral-photo-bhavya-bishnoi-celebrity-baby | Patrika News
जयपुर

कौन है ये बच्ची जो पैदा होते ही बन गई सेलिब्रिटी, इतने हजार लोगों ने देखी पहली पिक्चर, मां IAS और पिता हैं राजनीति के माहिर

Pari Bishnoi Celebrity Baby: बेटी के पैदा होने के बाद से पिता इतने उत्साहित हैं कि सोशल मीडिया पर आने वाले हर मैसेज का जवाब खुद दे रहे हैं। लोग बच्ची के जन्म पर बधाईयां दे रहे हैं तो पिता उनका अभिवादन कर रहे हैं।

जयपुरMar 30, 2025 / 08:37 am

JAYANT SHARMA

Ias Daughter Viral Photo: सोशल मीडिया पर अक्सर कई जीचें वायरल हो जाती हैं जो लंबे समय तक लोग पसंद करते हैं। ऐसी ही एक फोटो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही है। कम ही दिनों में इस पिक्चर को करीब 56 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। यह पिक्चर है आईएएस परी विश्नोई और पति भव्य विश्नोई की नन्ही बिटिया की। बिटिया के जन्म को करीब एक महीना हो चुका है।
राजनेता पिता ने जो किया वह दिल छू गया
दरअसल बिटिया के पिता भव्य विश्नोई हैं जो हरियाणा के बड़े परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वे कुछ दिन पहले तक विधायक थे। उनका परिवार का राजनीति में बड़ा नाम है। हांलाकि पिछले दिनों विधानसभा चुनाव में भव्य विश्नोई को हार का सामना करना पड़ा। बेटी के पैदा होने के बाद से पिता इतने उत्साहित हैं कि सोशल मीडिया पर आने वाले हर मैसेज का जवाब खुद दे रहे हैं। लोग बच्ची के जन्म पर बधाईयां दे रहे हैं तो पिता उनका अभिवादन कर रहे हैं।
राजस्थान की रहने वाली हैं आईएएस परी विश्नोई
बिटिया की मां परी विश्नोई, विश्नोई समाज की इकलौती महिला आईएएस अधिकारी हैं। वे राजस्थान के बीकानेर शहर के छोटे से गांव कांकड़ा में जन्मी हैं। उन्होनें हरियाणा में शादी की है और वर्तमान में वे सिक्किम में तैनात हैं। उनका जन्म 1996 में हुआ था। वे तीनों राज्यों में अपने अलग.अलग परिवार को बखूबी संभाल रही हैं। खूबसूरती और काम करने के तरीके को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं।

Hindi News / Jaipur / कौन है ये बच्ची जो पैदा होते ही बन गई सेलिब्रिटी, इतने हजार लोगों ने देखी पहली पिक्चर, मां IAS और पिता हैं राजनीति के माहिर

ट्रेंडिंग वीडियो