वहीं, बन्द किए गए विद्यालय को निकटतम अन्य विद्यालय में समन्वित किया जाएगा। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेशों में जयपुर जिले में भी एक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सहित कुल 18 विद्यालय बंद होंगे।
ब्लॉकवार बन्द होने वाले विद्यालय
आमेर ब्लॉक में गांव लखेर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बोदी की ढाणी ब्लॉक जालसू के गांव बिहारीपुरा में राप्रावि नाड़ा ब्लॉक बस्सी के गांव हंसमहल में राप्रावि बाढ बाबुपुरा ब्लॉक कोटखावदा के गांव हरिनारायणपुरा में राप्रावि ढाणी बाढ मिणान चांदपुरा ब्लॉक चाकसू के गांव तिगारिया में राप्रावि तिगारियां ब्लॉक माधोराजपुरा के गांव रायपुरा में राउप्रावि रायपुरा ब्लॉक गोविन्दगढ में राप्रावि अगुना बाढ व राप्रावि पाल की ढाणी
ब्लॉक दृद्व में राप्रावि, ढाणी पुरोहितान व राप्रावि खातीनाडा ब्लॉक मौजमाबाद में राप्रावि कापड़ियावास खुर्द व राप्रावि पोसवाल मेवाराम की ढाणी ब्लॉक फागी में राप्रावि ढाणी बमूवान ब्लॉक जोबनेर में राप्रावि ढाका की ढाणी रामसिंहपुरा
ब्लॉक किशनगढ़ रेनवाल में राप्रावि अलूरा देहरा व राप्रावि ज्ञानसिंह की ढाणी कंवरपुरा ब्लॉक सांभरलेक में राप्रावि हरदेव बाबा की ढाणी जैतपुरा राप्रावि पीएस नंबर – 3 शामिल हैं।