scriptजयकृष्ण पटेल पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, एसीबी कोर्ट के फैसले से पहले जा सकती है विधायकी! | Rajasthan BAP Bagidora MLA Jaikrishn Patel Big Threat he may lose his MLA Post before Decision ACB Court Know Why | Patrika News
जयपुर

जयकृष्ण पटेल पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, एसीबी कोर्ट के फैसले से पहले जा सकती है विधायकी!

Jaikrishn Patel Update : राजस्थान में भारत आदिवासी पार्टी (BAP) बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। कोर्ट के फैसले से पहले इस वजह से जा सकती है विधायकी! जानें क्या है मामला।

जयपुरMay 08, 2025 / 11:38 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan BAP Bagidora MLA Jaikrishn Patel Big Threat he may lose his MLA Post before Decision ACB Court Know Why

राजस्थान में भारत आदिवासी पार्टी (BAP) बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल

Jaikrishn Patel Update : बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र से BAP विधायक जयकृष्ण पटेल पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है एसीबी कोर्ट के फैसले से पहले ही उनकी विधायकी न चली जाए। राजनीतिक हल्कों में जोरदार चर्चा हो रही है। साथ यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या फिर राजस्थान विधानसभा में 199 विधायक ही रहेंगे।

संबंधित खबरें

भाजपा विधायक कैलाश वर्मा हैं सदाचार समिति के सभापति

हुआ यह है कि बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल के रिश्वतकांड की जांच विधानसभा की सदाचार समिति को सौंप दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को ये आदेश दिए। सदाचार समिति मामले की जांच कर जयकृष्ण पटेल से भी पूछताछ करेगी। यदि समिति पटेल के जवाबों से संतुष्ट नहीं हुई तो एसीबी कोर्ट के फैसले से पहले जयकृष्ण पटेल की विधायकी पर खतरा मंडरा सकता है। 12 सदस्यीय इस समिति के सभापति भाजपा विधायक कैलाश वर्मा है।

जय कृष्ण पटेल को जेल भेजा गया

अभी तक के अपडेट में 20 लाख रुपए की रिश्वत मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के हत्थे चढ़े बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र (बांसवाड़ा) के भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जय कृष्ण पटेल को बुधवार को एसीबी की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं विधायक का पीए रोहित मीणा से रुपए लेकर छिपाने वाला जसवंत उर्फ लक्ष्मण मीणा और जगराम को 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान विधानसभा ही नहीं लोकसभा, राज्यसभा में भी अवैध खनन की रही गूंज, गिरफ्तार BAP विधायक ने भी लगाए थे 4 सवाल

एसीबी को नहीं मिली विधायक की रिमांड

एसीबी के अनुसार विधायक जयकृष्ण पटेल पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे। एसीबी ने कोर्ट से आरोपियों की चार दिन के रिमांड की मांग की थी। एसीबी ने कोर्ट को बताया कि अभी उनसे पूछताछ करनी है, लेकिन विधायक की रिमांड नहीं मिल पाई।

Hindi News / Jaipur / जयकृष्ण पटेल पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, एसीबी कोर्ट के फैसले से पहले जा सकती है विधायकी!

ट्रेंडिंग वीडियो